बालिग हुआ याहू का लोगो, नये रंग रूप में दिखा
याहू ने पहली बार अपना लोगो बदला है। कंपनी बनने के बाद 18 सालों से याहू एक ही लोगो इस्तेमाल करती रही है। याहू का लोगो बदलना उस कवायद का एक हिस्सा है, जिसके तहत 14 महीने पहले गूगल से याहू में सीईओ बन कर आईं मरिसा मेयर कंपनी में काफी कुछ बदलना चाहती हैं।
मरिसा के आने के बाद से याहू के फ्रंट पेज, ईमेल और फ्लिकर फोटो-शेयरिंग सर्विस में बदलाव के साथ-साथ मोबाइल डिवाइसेज़ के ट्रैफिक को खींचने के लिए कई अधिग्रहण किए गए हैं।
नए लोगो को 2 तरीके से दिखाया गया है। एक में सफेद रंग के बैकग्राउंड पर बैंगनी रंग से YAHOO! लिखा है, जबकि दूसरे में बैंगनी रंग का बैकग्राउंड है और टेक्स्ट का रंग सफेद है। याहू ने लोगो को 1.1 अरब डॉलर में खरीदी गई इंटरनेट ब्लॉगिंग सर्विस टम्बलर पर जारी किया।
shubhkamnayen .
जवाब देंहटाएंपुराना लोगो ज़्यादा अच्छा है...
जवाब देंहटाएंबधाई !!
जवाब देंहटाएंहिंदी फोरम एग्रीगेटर पर करिए अपने ब्लॉग का प्रचार !