वेयर इज माय नॉबेल प्राइज

 व्‍हाइट हाउस के रोज गॉर्डन से....... हमने बहुत सोच समझ कर फैसला लिया है। सीरिया में जो हो रहा है वे बहुत गलत है। हमको जल्‍द से जल्‍द सीरिया पर हमला करना होगा। अमेरिकी राष्‍ट्रपति बराक ओबामा बोल रहे हैं।

 
ट्रिंग......... ट्रिंग......... ट्रिंग......... ट्रिंग......... ट्रिंग......... ट्रिंग......... ट्रिंग......... ट्रिंग......... ट्रिंग.........ट्रिंग......... हेल्‍लो.... हेल्‍लो.... कौन है वहां ? भाषण की समाप्‍ति के बाद ऑफिस का फोन उठाते हुए ओबामा।

खाद्य सामग्री को रसद कहते हैं.....इस ना चीज को बशर अल असद कहते हैं। पहचाना। आगे से आवाज आती है। गुस्‍से में ओबामा चिल्‍लाते हैं....कुत्‍ते मैं तेरा खून पी जाऊंगा।

आगे से शांत आवाज आती है.... तू और कर भी क्‍या सकता है, आदिवासी इलाकों में कीड़े मकौड़े खाकर राष्‍ट्रपति की कुर्सी तक पहुंचे दो चेहरे इंसान, खून पीना तो तेरा बचपन का शौक है..... पीजे, बर्गर तो तुम को राष्‍ट्रपति बनने के बाद मिले।

गुस्‍से में लाल पीले ओबामा ताव में आकर..... बे गैरत.. जुबान को लगाम दे..वरना तेरे शरीर में इतने छेद करूंगा कि तू कंफ्यूज हो जाएगा..... सांस कहां से लूं.... और .... कहां से.***.. दबंग पांडे के स्‍टाइल में धमकाते हैं।

आगे से जवाब आता है..... मां ने नाम ओ (Obama) से क्‍या रख दिया .... खुद को ओ सामा बिन लादेन समझने लग गया। बहूत अच्‍छा।

थोड़े ठंडे हुए नरम आवाज में ओबामा बोलते हैं ..... शायद इराक टू देखने का बहुत शौक चढ़ा है, तुम को असद। शायद तुम वर्ल्‍ड सेंटर टॉवर का पहला पार्ट  देखना भूल गए.... प्‍यारे ओबामा चुटकी लेते हुए असद बोले।

जितना खुश होना है ..... हो ले बेटा .... बहुत जल्‍द तेरा नम्‍बर है ..... क्‍यूंकि .... एक बार जब मैं कोई कॉमिटमेंट कर लेता हूं... तो फिर मैं अपनी भी नहीं सुनता .......... ओबामा ने ताव में आते हुए जोरदार शॉर्ट मारा।

तभी त..........ओ ............ हमले के लिए संसदीय मोहर की जरूरत पड़ रही है। चुटकी लेते हुए असद ने कहा।
क्षुब्‍ध होकर ओबामा फोन नीचे रखने वाले थे कि सामने एक आवाज आई ...... फोन का रिसीवर नीचे मत रखना ......... जब तक रखने के लिए कहा न जाये .......... क्‍यूंकि यह फोन असद का नहीं .............. स्‍नोडेन का है ............... नाम तो याद होगा ........ प्‍यारे ओबामा ..................।

रख तेरी तो ..... परेशान होते हुए चिढ़चिढ़े मिजाज में ओबामा चीखे।

हा ... हा ... हा ... हा ...  हा ... स्‍नोडेन खुश हुआ।

दुखी ओबामा ऑफिस से बाहर निकल रहे थे कि जॉर्ज बुश से टकरा गए ...... जिनके हाथ में एक तख्‍ती थी .... जिस पर लिखा था ........ वेयर इज माय नॉबेल प्राइज ..........।





 
Thanks Snowden

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

हार्दिक निवेदन। अगर आपको लगता है कि इस पोस्‍ट को किसी और के साथ सांझा किया जा सकता है, तो आप यह कदम अवश्‍य उठाएं। मैं आपका सदैव ऋणि रहूंगा। बहुत बहुत आभार।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

महात्मा गांधी के एक श्लोक ''अहिंसा परमो धर्म'' ने देश नपुंसक बना दिया!

सदन में जो हुआ, उसे रमेश बिधूड़ी के बिगड़े बोल तक सीमित न करें

हैप्पी अभिनंदन में महफूज अली

..जब भागा दौड़ी में की शादी

सवारी अपने सामान की खुद जिम्मेदार

भारत की सबसे बड़ी दुश्मन

हैप्पी अभिनंदन में संजय भास्कर