बनेगा ओह! माय गॉड का स्किवल
मराठी सिनेमा में प्रवेश करने के बाद होगा पंजाबी, बंगाली एवं दक्षिण की तरफ रुख
अभिनेता, निर्माता अक्षय कुमार एवं परेश रावल की अभिनीत फिल्म ओह! माय गॉड का स्िकवल बनेगा। 43वां अंतर्राष्ट्रीय फिल्मोत्सव होस्ट कर रहे अक्षय कुमार अपनी बिजनस पार्टनर अश्िवनी जर्डी के साथ एक मराठी फिल्म कोल्हापुर 72 माइल्स एक प्रवास का निर्माण भी कर रहे हैं। इस फिल्म के बाद हो सकता है अक्षय कुमार एवं अश्विनी यार्डी की संयुक्त फिल्म निर्माण कंपनी गेजिंग गोट ओह! माय गॉड का निर्माण करे। सूत्रों की माने तो अक्षय कुमार का मानना है कि और भी काफी मुद्दे हैं, जिस पर फिल्म निर्माण किया जा सकता है।
अब देखना यह है कि ओह! माय गॉड का स्किवल दर्शकों को कितना पसंद आता है, वैसे भी बॉलीवुड में स्िकवल बनाने की होड़ सी लगी हुई है। रेस टू, दबंग टू, रॉक ऑन टू, वन्स टाइम अपन एट मुम्बई टू, हाऊस फुल टू ब्लॉ ब्लॉ।
सुनने में तो यह भी आया है कि अक्षय कुमार बहुत जल्द पंजाबी, बंगाली एवं दक्षिण की तरफ रूख करने वाले हैं। ऐसा लगता है कि अक्षय कुमार एवं अश्िवनी यार्डी बॉलीवुड से बाहर निकलकर कुछ ऐसा करने चाहते हैं जो बड़े बैनर्स करने में नाकाम रहे हैं।
ऐसे में अक्षय कुमार एवं अश्िवनी यार्डी को युवारॉक्स बेस्ट ऑफ लक कहेगा।
अब देखना यह है कि ओह! माय गॉड का स्किवल दर्शकों को कितना पसंद आता है, वैसे भी बॉलीवुड में स्िकवल बनाने की होड़ सी लगी हुई है। रेस टू, दबंग टू, रॉक ऑन टू, वन्स टाइम अपन एट मुम्बई टू, हाऊस फुल टू ब्लॉ ब्लॉ।
सुनने में तो यह भी आया है कि अक्षय कुमार बहुत जल्द पंजाबी, बंगाली एवं दक्षिण की तरफ रूख करने वाले हैं। ऐसा लगता है कि अक्षय कुमार एवं अश्िवनी यार्डी बॉलीवुड से बाहर निकलकर कुछ ऐसा करने चाहते हैं जो बड़े बैनर्स करने में नाकाम रहे हैं।
ऐसे में अक्षय कुमार एवं अश्िवनी यार्डी को युवारॉक्स बेस्ट ऑफ लक कहेगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
हार्दिक निवेदन। अगर आपको लगता है कि इस पोस्ट को किसी और के साथ सांझा किया जा सकता है, तो आप यह कदम अवश्य उठाएं। मैं आपका सदैव ऋणि रहूंगा। बहुत बहुत आभार।