जी न्यूज का हो गया अमर उजाला !
भड़ास 4 मीडिया डॉट कॉम के साभार से
मीडिया इंडस्ट्री से बहुत बड़ी खबर है. अमर उजाला समूह बिक गया. सुभाष चंद्रा के जी समूह ने अमर उजाला को खरीद लिया है. जल्द ही इसकी आधिकारिक घोषणा दोनों समूह कर सकते हैं. बताया जा रहा है कि यह सौदा 1200 से 2500 करोड़ के बीच तय हुआ है. हाल के समय में यह सबसे बड़ा मीडिया टेकओवर है. इसके साथ ही यह भी तय हो गया है कि मीडिया मार्केट में जनसरोकारी पत्रकारिता का भविष्य बहुत ही मुश्किल है.
पहले भी अमर उजाला के बिकने की चर्चाएं होती थी. सूचना आई थी कि भास्कर समूह अमर उजाला को खरीदने का प्रयास कर रहा है. दोनों समूहों के बीच कई चक्र भी बातचीत भी हुई थी, परन्तु बात पैसे पर आकर अटक गई. अमर उजाला समूह 1500 करोड़ से ज्यादा की मांग पर अड़ा था जबकि भास्कर समूह 1000 करोड़ रुपये से आगे बढ़ने को तैयार नहीं था, लिहाजा यह डील फाइनल नहीं हो पाई.
पर अब जी समूह ने अमर उजाला का टेकओवर कर लिया है. अभी आधिकारिक रकम की जानकारी नहीं हो पाई है पर माना जा रहा है कि डील 1200 करोड़ से ज्यादा में फाइनल हुई है. सुनील मुतरेजा कंपनी के सीईओ बने रहेंगे. खबर यह भी है कि माहेश्वरी परिवार भी निदेशक मंडल में शामिल रह सकता है. दैनिक जागरण द्वारा नई दुनिया के खरीद के बाद यह बहुत बड़ा टेकओवर है. इस खबर के बाद अमर उजाला समूह के कर्मचारियों में भी खलबली है.
मीडिया इंडस्ट्री से बहुत बड़ी खबर है. अमर उजाला समूह बिक गया. सुभाष चंद्रा के जी समूह ने अमर उजाला को खरीद लिया है. जल्द ही इसकी आधिकारिक घोषणा दोनों समूह कर सकते हैं. बताया जा रहा है कि यह सौदा 1200 से 2500 करोड़ के बीच तय हुआ है. हाल के समय में यह सबसे बड़ा मीडिया टेकओवर है. इसके साथ ही यह भी तय हो गया है कि मीडिया मार्केट में जनसरोकारी पत्रकारिता का भविष्य बहुत ही मुश्किल है.
पहले भी अमर उजाला के बिकने की चर्चाएं होती थी. सूचना आई थी कि भास्कर समूह अमर उजाला को खरीदने का प्रयास कर रहा है. दोनों समूहों के बीच कई चक्र भी बातचीत भी हुई थी, परन्तु बात पैसे पर आकर अटक गई. अमर उजाला समूह 1500 करोड़ से ज्यादा की मांग पर अड़ा था जबकि भास्कर समूह 1000 करोड़ रुपये से आगे बढ़ने को तैयार नहीं था, लिहाजा यह डील फाइनल नहीं हो पाई.
पर अब जी समूह ने अमर उजाला का टेकओवर कर लिया है. अभी आधिकारिक रकम की जानकारी नहीं हो पाई है पर माना जा रहा है कि डील 1200 करोड़ से ज्यादा में फाइनल हुई है. सुनील मुतरेजा कंपनी के सीईओ बने रहेंगे. खबर यह भी है कि माहेश्वरी परिवार भी निदेशक मंडल में शामिल रह सकता है. दैनिक जागरण द्वारा नई दुनिया के खरीद के बाद यह बहुत बड़ा टेकओवर है. इस खबर के बाद अमर उजाला समूह के कर्मचारियों में भी खलबली है.
informative post .thanks
जवाब देंहटाएं