'XXX' से घातक है 'PPP'

'ट्रिपल एक्स' ने देश के युवाओं को बिगाड़कर रख दिया, खासकर गांव वाले अशिक्षित वर्ग के युवाओं,
जो भूल जाते हैं कि रियल और रील जिन्दगी में क्या फर्क है। उनको दोनों ही एक जैसी नजर आती हैं खासकर ट्रिपल एक्स रील और रियल लाईफ। मगर मेरे देश को बर्बाद करने में ट्रिपल एक्स से ज्यादा योगदान 'ट्रिपल पी' का है, जिस दिन इस ट्रिपल पी में सुधार हो गया, उस दिन देश अन्य देशों के लिए प्रेरणास्रोत बनकर उभरेगा।

आप सोच रहें होंगे कि ट्रिपल एक्स तो समझ में आ रहा है, लेकिन ये मूर्ख ट्रिपल पी कहां से लेकर आए। मगर सच कहता हूं ट्रिपल एक्स में तो नहीं ट्रिपल पी में तो मैं भी आता हूं और आप भी। हां, अगर आप ट्रिपल एक्स का पूरा नाम ढूंढने जाओगे तो नहीं मिलेगा, मगर मेरे ट्रिपल पी का पूरा नाम है पुलिस पब्लिक और प्रेस।

जिस दिन इन तीनों ने अपनी जिम्मेदारियां ईमानदारी से निभानी शुरू कर दी, उस दिन भारत को बदलने से कोई नहीं रोक सकेगा, भारत का ही नहीं हर देश का भविष्य ट्रिपल पी पर ही टिका है। जनसेवा के लिए बनी पुलिस अगर असल में ही जनसेवा करने लगे, और जनता की आवाज बुलंद करने के लिए बनी प्रेस उसकी आवाज को दबने से रोक पाए और पब्लिक एक सही सरकार चुन सके तो वो दिन दूर न होंगे। जब भारत फिर से सोने की चिड़िया कहलाएगा।

देश का बेड़ा गर्क करने में बिगड़ चुकी ट्रिपल पी का बहुत बड़ा दु-योगदान है। आज की प्रेस पैसे वाले की हो गई, इसलिए तो जनमत तैयार करने वाली प्रेस लोगों को भ्रमित करने के लिए अलावा कुछ नहीं करती। सनसनी फैलानी हो, किसी को स्टार बनाना हो, वोट बैंक तैयार करना हो तो आज की प्रेस सबसे अच्छा साधन है, लेकिन बुराइयों के खिलाफ जनमत नहीं बना सकती, पैसे वालों के हाथ की कठपुतली बन चुकी ये प्रेस।

जन सेवा के लिए बनी पुलिस धनवानों के दरवाजे पर गाढ़े हुए खूंटे पर कुत्ते की तरह पहरा देती है, और गली से निकले वाले गरीबों पर भौंकती है, इतना ही नहीं कभी कभी तो नोंचने से भी बाज नहीं आती।
पैसों की लालसा में अंधी हुई पुलिस गरीब को ऐसे लेती है कि जैसे कुत्ता हड्डी को।

पब्लिक तो हमेशा की तरह मौन ही है, और पता नहीं कब इस का मौन टूटेगा। कब अपने वोट का सही इस्तेमाल कर पाएगी। कुछ रुपयों के लिए पांच साल की खातिर अपना भविष्य बेचने वाली पब्लिक को जागना होगा। वरना, गांव के युवाओं को जैसे ट्रिपल एक्स ने बिगाड़ दिया, वैसे ही देश को ट्रिपल पी खत्म कर देगी।


मैं बार बार गांव के बिगड़ैल युवाओं की बात क्यों कर रहा हूं, आपके जेहन में सवाल उठ रहा होगा, मैंने अपनी जिन्दगी के कई साल भारत की रूह माने जाने वाले गांवों में गुजारें हैं, ज्यादातर गांवों में शादी से पहले ही युवा ट्रिपल एक्स यानी नीली फिल्में कई दफा देख लेते हैं और उसको वो रियल लाईफ में उतारने की कोशिश भी करते हैं। जिसके कारण उनकी लाईफ पार्टनर उम्र भर किसी गुप्त रोग का शिकार हो जाती है। ऐसी हजारों उदाहरणें मेरे जेहन में हैं, जिनका उदाहरण दूंगा तो आपको शर्म आएगी, क्या ऐसे होता है महिलाओं के साथ, सच पूछो तो गांव में आज भी औरत एक सैक्स की वस्तु है और कुछ नहीं।

टिप्पणियाँ

  1. बहुत खुब नया अन्दाज खूब भाया। आप जो सोच रहे है ना वैसा होना बड़ा मुश्किल है। वैसे इसका इन्तजार तो सभी कर रहे हैं।

    जवाब देंहटाएं
  2. Bahut badhiya ...naye andaaj me par bilkul sahi baat...PPP samaj ke liye ghatak hai..sudhar ki jarurat hai....badhiya likha aapne..dhanywaad..

    जवाब देंहटाएं
  3. जन सेवा के लिए बनी पुलिस धनवानों के दरवाजे पर गाढ़े हुए खूंटे पर कुत्ते की तरह पहरा देती है, और गली से निकले वाले गरीबों पर भौंकती है, इतना ही नहीं कभी कभी तो नोंचने से भी बाज नहीं आती।
    पैसों की लालसा में अंधी हुई पुलिस गरीब को ऐसे लेती है कि जैसे कुत्ता हड्डी को।

    वाह बहुत ही बढिया लेख लेकर प्रस्तुत हुये है ..............सबसे पहले धन्यावाद उसके बाद यह कहुंगा कि उपर जो चन्द पंक्तियाँ आपके अंतस से फुटपडी है वह महज पंक्तियाँ नही है वरना एक सच्ची भावना जो आक्रोश दिखाती है .......मुझे भी कई बार ऐसी आक्रोशभरी भावानाये परेशान करती है पर उन्हे मुश्किल ही अपनी रचनाओ मे उतार पाता हूँ ........आपकी चन्द पंक्तियाँ यह एक बात साबित करती है कि आप सच्चे देश है ..........एक सच देखने वाला जागरुक व्यक्ति ...........आपको मेरा सलाम!




    रही गाव की xxx कि कहानी सो बिल्कुल सही है
    देश का बेडा गडक इन्ही कारणो से ही हो रही है ...........आज देश की नयी पौध जो गाव से है वह पुरी तरह से गुमराह है मै भी गाव मे जाकर यही बात अनुभव करी है ..........यह एक गम्भीर समस्या है !

    जवाब देंहटाएं
  4. सही कह रहे हैं आप्।

    जवाब देंहटाएं
  5. बिलकुल सत्य कहा है आपने |

    बढिया लिखा है |

    जवाब देंहटाएं

  6. भई वाह, क्या बात है इस आलेख में !
    अब तक आप मेरी नज़रों से दूर कैसे रह सके कुलवँत जी ?

    जवाब देंहटाएं
  7. बिलकुल सही कहा है आज के गाँव शहर सब इस के जाल मे फंस कर रह गये हैम और पोलिस तो मुझे लगता है कि इस मसले मे जड है। बहुत बदिया आलेख है बधाई ऐसे महत्वपूर्ण विश्य की जड तक जाने के लिये आशीर्वाद्

    जवाब देंहटाएं
  8. ट्रिपल एक्स और ट्रिपल पी की तुलना तो गज़ब की है.
    प्रेस के बारे में तो आज ही एक लेख पढ़ा.
    हद है.

    जवाब देंहटाएं
  9. aap bilkul sahi kah rahe hai kulwant ji shayad aap ke is lekh se logo ka maun brat tute..

    जवाब देंहटाएं
  10. jis tripal ki itne bade lekhako dwara sirf ganwo ke ladlo vyawastha batana unko ek bar phir is tark ko samjhne aur vistrit karne ke liye punarvichar ki or agreshit kar rahi hogi kyuki ye triple X aur triple P ka sambandh shahr ke yuwa pirhi ko jad se samapt kar raha hai aur sharirik chakachaundh me shahar ki mahilaye yaun janit rogon se grashit jyada ho raho hai
    mere aadarniy tippanikaro apni tippani ko shahar ki or ghumayiye

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

हार्दिक निवेदन। अगर आपको लगता है कि इस पोस्‍ट को किसी और के साथ सांझा किया जा सकता है, तो आप यह कदम अवश्‍य उठाएं। मैं आपका सदैव ऋणि रहूंगा। बहुत बहुत आभार।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सवारी अपने सामान की खुद जिम्मेदार

हैप्पी अभिनंदन में महफूज अली

महात्मा गांधी के एक श्लोक ''अहिंसा परमो धर्म'' ने देश नपुंसक बना दिया!

पति से त्रसद महिलाएं न जाएं सात खून माफ

fact 'n' fiction : राहुल गांधी को लेने आये यमदूत

सर्वोत्तम ब्लॉगर्स 2009 पुरस्कार

सदन में जो हुआ, उसे रमेश बिधूड़ी के बिगड़े बोल तक सीमित न करें