हवा हवाई की वापसी 'इंग्‍लिश विंग्‍लिश' से

'कहते हैं मुझको हवा हवाई' कुछ याद आया। जी हां, श्री देवी। रुपहले पर्दे पर 14 साल बाद वापसी कर रही हैं। सबसे दिलचस्‍प बात तो यह है कि पूरी फिल्‍म श्रीदेवी को ध्‍यान में रख कर लिखी गई है। श्रीदेवी इस फिल्‍म में अपने परिवार को खुश करने के लिए इंग्‍लिश सीखने की हरसंभव कोशिश करती हुई नजर आएंगी। इस दौरान कई घटनाएं घटित होंगी, जो दर्शकों को हंसाने का भी काम करेंगी।

फिल्‍म की कहानी आर बाल्‍की ने लिखी है, जो चीनी कम, पा जैसी फिल्‍में निर्देशित कर चुके हैं जबकि इंग्‍लिश विंग्‍िलश नामक इस फिल्‍म का निर्देशन आर बाल्‍की की पत्‍िन गौरी शिंदे कर रही हैं। इस फिल्‍म में अमिताभ बच्‍चन छोटी सी भूमिका में नजर आएंगे। इसके अलावा फिल्म में कुछ अंतर्राष्ट्रीय कलाकार भी हैं। यह फिल्‍म सिनेमाहालों में 5 अक्‍टूबर को आने की उम्‍मीद है, मगर उससे पहले इस फिल्‍म को टोरोंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में भी 14 सितंबर को दिखा जाएगा।
 
गौरतलब है कि 1997 में आई फिल्‍म जुदाई उनकी पहली पारी की अंतिम फिल्‍म थी हालांकि 2005 में उनकी एक पुरानी फिल्‍म मेरी बीवी का जवाब नहीं को भी रिलीज किया गया था, जिसमें उन्‍होंने अक्षय कुमार के साथ काम किया था। उन्‍हीं दिनों उन्होंने टीवी के लिए 'मालिनी अय्यर' नाम का एक धारवाहिक ज़रूर किया।

श्रीदेवी का जन्‍म 13 अगस्‍त 1963 को शिवाकशी तामिलनायडू में हुआ था। श्रीदेवी ने कई तामिल फिल्‍मों में काम किया एवं उनकी मातृभाषा तामिल है। श्रीदेवी ने बाल कलाकार के रूप में 1975 में जुली नामक हिन्‍दी फिल्‍म में काम किया और इसके करीबन चार साल बाद श्रीदेवी बतौर अभिनेत्री रुपहले पर्दे पर हिन्‍दी फिल्‍म सोलहवां साल से उतरी एवं उनकी पहली पारी की अंतिम फिल्‍म अनिल कपूर के साथ जुदाई थी। इतने लम्‍बे फिल्‍म कैरियर में श्रीदेवी ने काफी सारी यादगार फिल्‍में दी। इन यादगार फिल्‍मों में उनके को स्‍टार अनिल कपूर, ऋषि कपूर, सन्‍नी दिओल, कमल हसन, जितेंद्र जैसे सितारे रहे हैं। श्रीदेवी ने 1996 में फिल्‍म निर्माता बोनी कपूर से शादी कर ली थी और फिल्‍म कैरियर को विराम दे दिया था।

अब श्रीदेवी डेढ़ दशक पर रुपहले पर्दे पर वापसी कर रही हैं, मगर इस फिल्‍म में वो मुख्‍य भूमिका निभाने वाली हैं, कोई भी बड़ा सितारा उनके ओपिजिट नहीं। अब देखना यह है कि श्रीदेवी का कमबैक कितना दमदार है, जबकि फिल्‍म का प्रोमो तो बेहद उम्‍दा है।

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

हार्दिक निवेदन। अगर आपको लगता है कि इस पोस्‍ट को किसी और के साथ सांझा किया जा सकता है, तो आप यह कदम अवश्‍य उठाएं। मैं आपका सदैव ऋणि रहूंगा। बहुत बहुत आभार।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

महात्मा गांधी के एक श्लोक ''अहिंसा परमो धर्म'' ने देश नपुंसक बना दिया!

सदन में जो हुआ, उसे रमेश बिधूड़ी के बिगड़े बोल तक सीमित न करें

हैप्पी अभिनंदन में महफूज अली

..जब भागा दौड़ी में की शादी

सवारी अपने सामान की खुद जिम्मेदार

भारत की सबसे बड़ी दुश्मन

हैप्पी अभिनंदन में संजय भास्कर