मुसीबत! फिल्मों में बढ़ता चुम्बन चलन
पिछले दिनों ड्राइव इन सिनेमा में मोहनजो दरो देखने गए। शादीशुदा आदमी बहुत कम अकेले जाता है, जब भी जाता है परिवार सहित जाता है। सवाल परिवार के साथ जाने या न जाने का तो बिलकुल नहीं। सवाल है कि आप अचानक फिल्म देखते देखते असहज हो जाते हो। हालांकि, चुम्बन करना बुरा नहीं। मगर, इस तरह चुम्बन को बढ़ावा देने उचित भी नहीं, जब सिनेमा घर में परिवार सहित बच्चे भी आए हों, जिनको कुछ भी पता नहीं होता। मेरी छह साल की बच्ची है, सिनेमा घर हो या टेलीविजन की स्क्रीन, लड़का लड़की के बीच रोमांटिक सीन उसको बिलकुल नहीं अच्छे लगते। वो अपना ध्यान इधर उधर भटकाने पर लग जाती है। उसको अन्य बच्चों की तरह डॉरेमन जैसे कार्टून देखने अच्छे लगते हैं, जो शायद एक तरह से अच्छा भी है। कार्टून चैनलों पर अभी इतना फूहड़ता नहीं आई है। मोहनजो दरो में एक चुम्बन दृश्य है, जो काफी बेहतरीन है। मगर, आपको असहज बना देता है क्योंकि जब फिल्म पूरी तरह सामाजिक सीमाओं में बंधकर चल रही हो और अचानक यूं दृश्य आ जाए। अब इसका चलन दिन प्रति दिन बढ़ता चला जाएगा। बड़े बैनर भी अब चुम्बन बाजी पर ध्यान दे रहे हैं। आदित्य चोपड़ा