बकवासवाणी केंद्र : ''द्वारकी - देव अफीमची'' की बकवास बातचीत - मोर खाया बिल्‍ली ने, पुलिस वाले हुए सस्‍पेंड

द्वारकी : पाकिस्‍तानी प्रधान मंत्री नवाज शरीफ के मोर को बिल्‍ली खा गई और पुलिस वाले हो गए सस्‍पेंड

देव अफीमची : यह गलत हुआ, ऐसा नहीं होना चाहिए था, बेचारे पुलिस वालों का क्‍या दोष, नवाज शरीफ को नौ सौ चूहे पालने चाहिए, और हज वाले रास्‍तों पर नाकाबंदी करनी चाहिए, जैसे नौ सौ चूहे खाने के बाद बिल्‍ली हज के लिए निकले तो उसको गिफ्तार करना चाहिए।

द्वारकी : इसका फायदा क्‍या होगा

देव अफीमची : प्‍लैग की बीमारी जाने के बाद पाकिस्‍तानी में चूहे पकड़ने का रिवाज कम हो गया, लोग खुद को बेरोजगार महसूस कर रहे हैं, इससे उनको रोजगार मिलेगा, और नौ सौ चूहे खाने के बाद बिल्‍ली भी शेर सी हो जाएगी, बिल्‍ली मार खाकर खाने वालों के लिए कई दिनों का भोजन एक साथ तैयार हो सकता है।

द्वारकी : हमारे देव अफीमची की बकवासवाणी आपने सुनी, लेकिन आप क्‍या कहते हैं, अपनी राय हमें, नीचे प्रतिक्रिया बॉक्‍स में लिखकर भेज सकते हैं, या फिर एक कागज पर लिखकर अपने पास सकते हैं। इसके साथ #बकवासवाणी केंद्र का यह प्रोग्राम समाप्‍त होता है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सवारी अपने सामान की खुद जिम्मेदार

हैप्पी अभिनंदन में महफूज अली

सर्वोत्तम ब्लॉगर्स 2009 पुरस्कार

fact 'n' fiction : राहुल गांधी को लेने आये यमदूत

कपड़ों से फर्क पड़ता है

पति से त्रसद महिलाएं न जाएं सात खून माफ

महात्मा गांधी के एक श्लोक ''अहिंसा परमो धर्म'' ने देश नपुंसक बना दिया!