मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट गिफ्ट सिटी का हुआ लोकार्पण
-: वाईआरएन सर्विस :-
गांधीनगर। मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरूवार को राज्य के सबसे ऊंचे इमारती प्रोजेक्ट गिफ्ट सिटी के अंदर बनकर तैयार हो चुके पहले 28 मंजिला टॉवर का लोकार्पण किया। हालांकि इस मौके पर मुख्यमंत्री ने वादा किया कि बहुत जल्द दूसरे टॉवर का निर्माण कार्य भी मुकम्मल कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा, इस इमारत के प्रवेश द्वारा पर सरस्वती के साथ साथ लक्ष्मी जी भी विराजमान रहेंगी।
मोदी ने टॉवरों का लोकार्पण करने के बाद कहा कि उनका पहला सपना साकार हुआ, आधुनिक शहरों के लिए गिफ्ट सिटी एक मॉडल बनेगी। गिफ्ट सिटी को बेहतर वित्तीय सेवाओं का केंद्र बनाने के भरोसे के साथ कहा कि युवाओं के लिए हाईटेक वित्तीय सेवाओं का मार्ग प्रशस्त हुआ है।
मोदी ने टॉवरों का लोकार्पण करने के बाद कहा कि उनका पहला सपना साकार हुआ, आधुनिक शहरों के लिए गिफ्ट सिटी एक मॉडल बनेगी। गिफ्ट सिटी को बेहतर वित्तीय सेवाओं का केंद्र बनाने के भरोसे के साथ कहा कि युवाओं के लिए हाईटेक वित्तीय सेवाओं का मार्ग प्रशस्त हुआ है।
गिफ्ट सिटी के अध्यक्ष व पूर्व सचिव सुधीर मांकड ने बताया गिफ्ट का पहला टॉवर रिकार्ड 14 माह में बनकर तैयार हो गया जबकि दूसरा टॉवर अगले दो माह में तैयार हो जाएगा। दोनों टावर पर अनुमानित एक हजार करोड़ रु की लागत आएगी। गिफ्ट वन 29 मंजिला है तथा इसमें करीब 8 लाख वर्गफीट का स्पेस है। इसका 60 फीसद व्यापारिक सेवाओं के लिए जबकि शेष आवासीय, होटल, हॉस्पीटल, शॉपिंग सुविधा के काम में लिया जाएगा। प्रत्यक्ष व परोक्ष रूप से इससे दस लाख युवाओं को रोजगार मिल सकेगा।
गौरतलब है कि राज्य की राजधानी गांधीनगर के निकट लगभग 886 एकड़ भूखंड में बनने वाली गिफ्ट सिटी के निर्माण पर करीबन 78 हजार करोड़ रुपए के करीब लागत आने की संभावना है। राज्य सरकार ने गुजरात को वित्तीय सेवा क्षेत्र में महत्वपूर्ण ग्लोबल फाइनेंसियल हब बनाने का संजोकर गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक सिटी का गठन किया था। गुजरात सरकार के संयुक्त उपक्रम जीआईएफटीसीएल एवं इंफ्रास्ट्रक्चर लीजिंग एवं फाइनेंस सर्विस द्वारा विकसित की जा रही गिफ्ट सिटी में दुबई व हांगकांग के समकक्ष वित्त केंद्रों का निर्माण करने की योजना है।
गौरतलब है कि राज्य की राजधानी गांधीनगर के निकट लगभग 886 एकड़ भूखंड में बनने वाली गिफ्ट सिटी के निर्माण पर करीबन 78 हजार करोड़ रुपए के करीब लागत आने की संभावना है। राज्य सरकार ने गुजरात को वित्तीय सेवा क्षेत्र में महत्वपूर्ण ग्लोबल फाइनेंसियल हब बनाने का संजोकर गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक सिटी का गठन किया था। गुजरात सरकार के संयुक्त उपक्रम जीआईएफटीसीएल एवं इंफ्रास्ट्रक्चर लीजिंग एवं फाइनेंस सर्विस द्वारा विकसित की जा रही गिफ्ट सिटी में दुबई व हांगकांग के समकक्ष वित्त केंद्रों का निर्माण करने की योजना है।
recent post : जन-जन का सहयोग चाहिए...
जवाब देंहटाएं