सोनाक्षी की दूसरी फिल्म और जन्मदिवस

सोनाक्षी सिन्हा, एक ऐसा नाम है। एक ऐसा चेहरा है। जो आज किसी पहचान का मोहताज नहीं। दबंग से पहले भले ही मायानगरी में होने वाली पार्टी में लोग उसको शॉटगन की बेटी के रूप में पहचानते हो, मिलते हो। मगर आज उसकी अपनी एक पहचान बन चुकी है। पहली ही फिल्म सुपर डुपर हिट और नवोदित अभिनेत्री पुरस्कार भी झोली में आन गिरा। ऐसा नहीं कि ऐसा केवल सोनाक्षी के साथ ही हुआ, पहले भी बहुत सी अभिनेत्रियों के साथ हुआ। मगर सोनाक्षी की आंखों में जो कशिश है, चेहरे पर जो नूर है, वो उसको बिल्कुल अलग करता है। जहां दो जून को सोनाक्षी पच्चीस साल की हो जाएगीं, वहीं उनकी दूसरी फिल्म राउड़ी राठौड़ उनके जन्मदिवस से ठीक एक दिन पहले रिलीज हो रही है। इस फिल्म में उनके ऑपोजिट अक्षय कुमार हैं, जिसके सितारे बॉक्स ऑफिस पर ठीक बिजनस नहीं कर रहे। मगर दिलचस्प बात तो यह भी है कि इस फिल्म को प्रभु देवा निर्देशित कर रहे हैं, जिन्होंने वांटेड से सलमान खान की फ्लॉप सिरीज पर विराम लगाया था। इस फिल्म के प्रोमो और गीत बताते हैं कि फिल्म पूरी तरह दक्षिण से प्रभावित है, आज कल छोटे पर्दे पर दक्षिण फिल्मों के हिन्दी रूपांतरणो...