सन्नी लिओन घबराना मत
गालियों की पाठशाला बन चुका बिग बॉस का घर एक बार फिर चर्चाओं में आ गया, पॉर्न स्टार सन्नी लिओन के कारण, जिसको अभी अभी बिग बॉस के घर में एंट्री मिली है, वैसे भी बिग बॉस को अपनी टीआरपी बढ़ाने के लिए कुछ न कुछ तो करना ही पड़ता। सन्नी लिओन को शायद कल तक कोई नहीं जानता था, मैं तो बिल्कुल नहीं, हो सकता है बिग बॉस के घर में आने के बाद भी, मगर हिन्दुस्तानी मीडिया ने इस समाचार को इतनी गम्भीरता से लिया कि आज हर कोई सन्नी लिओन को जानने लगा है, इस तरह के समाचार को लेकर मीडिया की दिलचस्पी वैसे ही मीडिया की गरिमा को हानि पहुंचाती है, जैसे कि बिग बॉस के घर में हो रही गतिविधियां रियालटी शो की गरिमा को। बिग बॉस एक बेहतरीन कांस्पेट हो सकता है, मगर रातोंरात टीआरपी बटोरने के चक्कर में इस कांस्पेट पर काम कर रहे लोगों ने अपनी घटिया सोच का प्रदर्शन करते हुए इसका मलियामेट कर दिया। कुछ दिन पहले बिग बॉस का घर गालियों की पाठशाला बना हुआ था, लेकिन आज कल बिग बॉस का घर पॉर्न स्टार के कारण चर्चाओं में है। आखिर बिग बॉस का घर, आम हिन्दुस्तानियों के घरों को क्यों बिगाड़ने पर तूला हुआ है, यह बात पूरी ...