लोहड़ी उत्सव 'लोहड़ी धीयां दी' छोड़ गया अमिट छाप



कन्या भ्रूण हत्या को रोकने का प्रयास था 'लोहड़ी धीयां दी' : शर्मा
बठिंडा । सुरक्षा हैल्पर 'रजि.', बठिंडा विकास मंच, गुडविल सोसायटी बठिंडा ने शहर की अन्य समाज सेवी संस्थाओं के साथ मिलकर लोगों को कन्या भ्रूण के नुक्‍सान प्रति जागरूक करने के लिए गत रविवार को यहां गुडविल पलिक हाई स्कूल परस राम बठिंडा में लोहड़ी धीयां दी नामक लोहड़ी उत्सव का आयोजन किया। यह आयोजन रविवार सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक चला। कार्यक्रम में सुरक्षा हैल्पर के चेयरमैन व टरूथ वे टाइम्स के संपादक शाम कुमार शर्मा व बठिंडा विकास मंच के अध्यक्ष राकेश नरूला ने बताया कि कार्यक्रम में एक वर्ष से कम आयु की सौ के लगभग परिवारों की बच्चियों को तोहफे दिए गए। इस अवसर पर मुख्यातिथि नेशनल अवार्डी अनिल सर्राफ ने कहा कि हम लोग भ्रूण हत्या रोकने की बात तो करते हैं परन्तु उस पर खुद अमल करने से कतराते हैं। अगर सही तरीके से हमें भ्रूण हत्या रोकनी है तो महिलाओं को आगे आना होगा। इसके लिए त्याग की जरूरत है। उन्होंने कहा कि अगर आज किसी बहन के भाई नहीं तो उसकी शादी में कई रूकावटें पैदा होती हैं ऐसा यों? रूकावटें खड़ी करने वाली भी हमारी माताएं व बहनें ही हैं। यह पाप भी भ्रूण हत्या से कम नहीं। दहेज लेना भी भ्रूण हत्या को बढ़ावा देना है। समाजसेवी पवन सिंगला ने कहा कि अगर हमने भ्रूण हत्या रोकनी है तो कन्यायों को समाज में लड़के से बढ़कर सम्मान देना होगा। उसे शिक्षित करना होगा ताकि शादी के बाद अगर जरूरत पड़े तो वह अपना परिवार चला सके या अपने परिवार को सहारा दे सकें। 

इस मौके पर एक सवाल का जवाब देते हुए टरूथ वे टाइम्स के संपादक व सुरक्षा हेल्पर के चेयरमैन शाम कुमार शर्मा ने बताया कि आज से करीबन पांच साल पूर्व कन्या भ्रूण हत्या होने के कारण पंजाब भर में लिंग अनुपात अंतर बढ़ता जा रहा था, आए दिन अखबारों की सुर्खियों में लिंग अनुपात के अंतर संबंधी खबरें पढ़ने के बाद कन्या भ्रूण हत्या के विरोध में कदम उठाने का विचार मन में उपजा और इस विचार की उपज थी लोहड़ी धीयां दी। इस समारोह में सेवानिवृत अधीक्षक अभियंता आर सी लूथरा, योग शिक्षक राधे श्याम, बाबा हरी हर, गुडविल के पी के बांसल, इन्द्रजीत गुप्ता, भाविप के प्रो. गुप्ता, प्रिंसीपल एन के गोसांईं, आसरा वेल्फेयर सोसायटी के संस्थापक रमेश मेहता, जसपा के सुरव्श गोयल, भाजपा के नवीन सिंगला एडवोकेट , बठिंडा विकास मंच के नवनीत सिंगला , विनोद गुप्ता , रमेश सरडाना आईसी -स्पाईसी होटल वाले, अशोक कुमार धुन्‍नीके वाले , गुरमीत सिंह सिधू , पूर्व पार्षद विजय शर्मा , स्कूल की प्रिंसीपल शिमला सिंगला , सभ्याचारिक कार्यक्रम प्रभारी श्रीमति राजवीर कौर, स्कूल स्टाफ व अनरू लोग उपस्थित थे। स्कूल के प्रांगण में लोहड़ी डाली गई व आए अतिथियों व परिवारों के लिये जलपान का प्रबंध भी किया गया।

टिप्पणियाँ

  1. वाह जी आज तुहाडा नम्बर किन्ना ढूंढ्या असी जाणदे हां।

    तुहानु लोहड़ी दी बधाईयाँ।

    टैम मिले तो फ़ोन लाईं।
    असी ते हैप्पी हां भाई।

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

हार्दिक निवेदन। अगर आपको लगता है कि इस पोस्‍ट को किसी और के साथ सांझा किया जा सकता है, तो आप यह कदम अवश्‍य उठाएं। मैं आपका सदैव ऋणि रहूंगा। बहुत बहुत आभार।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

महात्मा गांधी के एक श्लोक ''अहिंसा परमो धर्म'' ने देश नपुंसक बना दिया!

सदन में जो हुआ, उसे रमेश बिधूड़ी के बिगड़े बोल तक सीमित न करें

हैप्पी अभिनंदन में महफूज अली

..जब भागा दौड़ी में की शादी

सवारी अपने सामान की खुद जिम्मेदार

हैप्पी अभिनंदन में संजय भास्कर

शिर्डी यात्रा के कुछ पल-3