नवरात्री : मां दुर्गा के साथ बरसेगी हनुमानजी की कृपा!

34 वर्ष बाद नवरात्रि पर अद्भुत संयोग बन रहा है। इसके बाद ये अद्भुत संयोग 27 वर्ष बाद ही बनेगा। इसलिए इस शारदीय नवरात्री में खुशियां ही खुशियां होंगी।

इस बार नवरात्री मंगलवार से शुरू होकर मंगलवार को ही पूरे होंगे। यह संयोग 34 वर्ष पूर्व 1978 में बना था। भविष्य में 27 वर्ष बाद 2039 में यह संयोग बनेगा। हालांकि इस बार 9 दिन की बजाए 8 दिन ही मां भगवती की आराधना होगी।

मंगलवार को नवरात्र के मंगल कलश की स्थापना होगी और 23 अक्टूबर मंगलवार के दिन ही नवरात्र पूर्ण हो जाएंगे।

इस बार भी मंगल अपनी ही राशि वृश्चिक राशि में रहेगा इसलिए मंगल को बल मिलेगा। मंगल प्रबल होने से मंगल ही मंगल होगा।

इस योग में मातारानी की विशेष कृपा तो होगी ही साथ ही हनुमानजी की भी कृपादृष्टि होगी।

हिन्‍दी डॉट इन डॉट कॉम के साभार से

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

हार्दिक निवेदन। अगर आपको लगता है कि इस पोस्‍ट को किसी और के साथ सांझा किया जा सकता है, तो आप यह कदम अवश्‍य उठाएं। मैं आपका सदैव ऋणि रहूंगा। बहुत बहुत आभार।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

महात्मा गांधी के एक श्लोक ''अहिंसा परमो धर्म'' ने देश नपुंसक बना दिया!

सदन में जो हुआ, उसे रमेश बिधूड़ी के बिगड़े बोल तक सीमित न करें

हैप्पी अभिनंदन में महफूज अली

..जब भागा दौड़ी में की शादी

सवारी अपने सामान की खुद जिम्मेदार

भारत की सबसे बड़ी दुश्मन

हैप्पी अभिनंदन में संजय भास्कर