क्यों मेरा रविवार नहीं आता

तुम थक कर
हर शाम लौटते हो काम से,
आैर मैं खड़ी मिलती हूं
हाथ में पानी का गिलास लिए
हफ्ते के छः दिन
फिर आता है तुम्हारा बच्चों का रविवार,
तुम्हारी, बच्चों की फरमाइशों का अंबार
मुझे करना इंकार नहीं आता
क्यों मेरा रविवार नहीं आता
मैं जानती हूं
तुमको भी खानी पड़ती होगी
कभी कभार बाॅस की डांट फटकार,
मैं भी सुनती हूं
पूरे परिवार की डांट
सिर्फ तुम्हारे लिए,
ताकि शाम ढले
तुमको मेरी फरियाद न सुननी पड़े
काम करते हुए टूट जाती हूं
बिख़र जाती हूं
घर संभालते संभालते
चुप रहती हूं,
दर्द बाहर नहीं आता
क्यों मेरा रविवार नहीं आता
तुम को भी कुछ कहती हूं,
तो लगता है तुम्हें बोलती हूं
तुम भी नहीं सुनते मेरी
दीवारों से दर्द बोलती हूं
मगर, रूह को करार नहीं आता
क्यों मेरा रविवार नहीं आता

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

हार्दिक निवेदन। अगर आपको लगता है कि इस पोस्‍ट को किसी और के साथ सांझा किया जा सकता है, तो आप यह कदम अवश्‍य उठाएं। मैं आपका सदैव ऋणि रहूंगा। बहुत बहुत आभार।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

महात्मा गांधी के एक श्लोक ''अहिंसा परमो धर्म'' ने देश नपुंसक बना दिया!

सदन में जो हुआ, उसे रमेश बिधूड़ी के बिगड़े बोल तक सीमित न करें

हैप्पी अभिनंदन में महफूज अली

..जब भागा दौड़ी में की शादी

सवारी अपने सामान की खुद जिम्मेदार

भारत की सबसे बड़ी दुश्मन

हैप्पी अभिनंदन में संजय भास्कर