एक कदम विकास की ओर

किसी ने बहुत अदभुत कहा है, आप दूसरों के साथ उस तरह का व्‍यवहार करें, जो आप चाहते हैं कि वह आपके साथ करें। इस नियम का जिस व्‍यक्‍ित ने भी अनुशरण किया, वह एक महान नेता बनकर उभरा है। और याद रहे कि महान नेता जनमत तैयार करते हैं, वो जनमत का इंतजार नहीं करते। अगर आप सच्‍चे एवं महान नेता बनना चाहते हैं तो जॉन वेस्‍ले के इस कथन का पूर्ण रूप से पालन करें, जिसमें वह कहते हैं।

जितनी भलाई कर सकते हों, करें
जितने साधनों से कर सकते हों, करें
जितने तरीकों से कर सकते हों, करें
जितनी बार कर सकते हों, करें
जितने लोगों के साथ कर सकते हों, करें
जब तक आप कर सकते हों, करें।

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

हार्दिक निवेदन। अगर आपको लगता है कि इस पोस्‍ट को किसी और के साथ सांझा किया जा सकता है, तो आप यह कदम अवश्‍य उठाएं। मैं आपका सदैव ऋणि रहूंगा। बहुत बहुत आभार।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सवारी अपने सामान की खुद जिम्मेदार

हैप्पी अभिनंदन में महफूज अली

सर्वोत्तम ब्लॉगर्स 2009 पुरस्कार

fact 'n' fiction : राहुल गांधी को लेने आये यमदूत

कपड़ों से फर्क पड़ता है

पति से त्रसद महिलाएं न जाएं सात खून माफ

महात्मा गांधी के एक श्लोक ''अहिंसा परमो धर्म'' ने देश नपुंसक बना दिया!