हड़ताल - काव्य

क्यों जी खाली हाथ आ रहे हो,
क्या बताउं भाग्यवान
जब बस स्टेंड पहुंचा तो
पता चला,
बस वालों की हड़ताल है।

पैदल पैदल बैंक पहुंचा तो
पता चला कि
बैंक वालों की हड़ताल है।

अपने गांव वाले बंते से पकड़े
कुछ पैसे उधार मैंने
लेकिन जब दुकान पहुंचा
तो जाना कि
दुकानदारों की हड़ताल है।

बस ठोकरें खाकर
खाली हाथ लौट आया,
चलो, तुम एक कप चाय तो
पिला दो।

कहां से बनाउं जी,
दूध गिरा दिया बच्चों ने,
सुबह से चाय की हड़ताल है।



टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

हार्दिक निवेदन। अगर आपको लगता है कि इस पोस्‍ट को किसी और के साथ सांझा किया जा सकता है, तो आप यह कदम अवश्‍य उठाएं। मैं आपका सदैव ऋणि रहूंगा। बहुत बहुत आभार।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

महात्मा गांधी के एक श्लोक ''अहिंसा परमो धर्म'' ने देश नपुंसक बना दिया!

सदन में जो हुआ, उसे रमेश बिधूड़ी के बिगड़े बोल तक सीमित न करें

हैप्पी अभिनंदन में महफूज अली

..जब भागा दौड़ी में की शादी

सवारी अपने सामान की खुद जिम्मेदार

भारत की सबसे बड़ी दुश्मन

हैप्पी अभिनंदन में संजय भास्कर