संदेश

अरविंद केजरीवाल के बहाने स्‍विस यात्रा

चित्र
आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने अंबानी भाइयों के स्विस बैंक में खाते होने का दावा करते हुए दो बैंक ख़ातों को उजागर किया है, जिनको केजरीवाल अम्‍बानी बंधूओं का बता रहे हैं। अरविंद केजरीवाल के खुलासों की चर्चा से बॉलीवुड भी अछूत नहीं, हालिया रिलीज हुई फिल्‍म 'खिलाड़ी 786' में पुलिस कर्मचारी का किरदार निभा रहे जोनी लीवर मिथुन चक्रवर्ती को धमकी देते हैं कि वो 'केजरीवाल' को बता देगा। केजरीवाल खुलासे पर खुलासा किए जा रहे हैं, लेकिन सरकार इस मामले में कोई सख्‍़त कदम उठाती नजर नहीं आ रही, जो बेहद हैरानीजनक बात है, उक्‍त खाते अम्‍बानी बंधुओं कि हैं या नहीं, इस बात की पुष्‍टि तो स्‍विस बैंक कर सकती है, मगर निजता नियमों की पक्‍की स्‍विस बैंक ऐसा कभी नहीं करेगी, क्‍यूंकि उसने खाताधारक को एक गुप्‍त कोड दिया होता है, जिसका पता खाताधारक के अलावा किसी को नहीं होता, और तो और स्‍विस बैंक, हर दो साल बाद खाता धारकों के खाते बदल देती है, आप एक ख़ाते को आजीवन नहीं रख सकते। स्‍विस को हम कितना जानते हैं, बस इतना कि वहां पर हमारा काला धन पड़ हुआ है। मगर स्‍विस एक ऐसा देश है, जहा

रेलवे को नहीं मिला 'ममता बेनर्जी' का 'करीमगंज'

चित्र
-: वाइआरएन सर्विस :-   जब ममता बेनर्जी रेल मंत्री थी, तो उन्‍होंने लोकसभा में रेलवे बजट पेश करते हुए पश्‍चिमी बंगाल स्‍थित कटवा एवं करीमगंज के बीच रेल लाइन बिछाने का एलान किया था, मगर 25 फरवरी, 2011 को हुई घोषणा अभी तक पूरी नहीं हुई, क्‍यूंकि रेलवे विभाग को कटवा के आसपास करीमगंज नामक कोई स्‍टेशन मिला ही नहीं। जानकारी के मुताबिक तत्तकालीन रेलमंत्री की घोषणा को अमली जामा पहनाने के लिए जब रेलवे विभाग ने कमर कसी, तो उनके पसीने छूट गए, मगर करीमगंज नामक स्‍टेशन रेलवे विभाग को नहीं मिला। फिलहाल रेलवे विभाग ने थक हार कर इस घोषणा को अपनी ब्‍लू बुक से हटाने का मन बना लिया है। ब्लू बुक में रेलवे की सभी लंबित, जारी और प्रस्तावित परियोजनाओं का ब्यौरा होता है। गौरतलब है कि करीमगंज नामक जगह पश्चिमी बंगाल में तो कहीं नहीं, लेकिन असम में जरूर है, जो कटवा से करीबन साढ़े सात सौ किलोमीटर दूर है। इसके अलावा इस नाम की जगह बंगला देश में भी है, जो कटवा से आठ सौ से नौ सौ किलोमीटर दूर है। अब तो ममता बेनर्जी ही बता सकती हैं कि यह क्‍लेरीकल मिस्‍टेक है या फिर कोई उनकी निगाह में ऐसा स्‍थान है, जो रेलवे विभाग

कांजी भाई की निगाह में मोदी की छवि

चित्र
-: वाईआरएन सर्विस :- 'ओह। माय गॉड' में अपने तर्क संवादों के कारण दर्शकों को प्रभावित करने वाले अभिनेता परेश रावल, अब राजनीतिक रैलियों में नरेंद्र मोदी का खुलकर समर्थन एवं प्रचार करते हुए नजर आ रहे हैं। आसोदर चौकड़ी में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए रावल एंव ओह। माय गॉड के कांजी भाई ने कहा कि जिस तरह कैलास जैसे ऊंचे पर्वत पर भगवान शंकर के अलावा कोई विराजमान नहीं हो सकता, उसी तरह गुजरात की गद्दी पर भी मोदी के अलावा कोई नहीं विराज सकता। उनका यह संवाद सुनकर कुछ लोगों ने तो जरूर कहा होगा, ओह। माय गॉड। वैसे परेश रावल की अगली फिल्‍म टेबल नम्‍बर 21 की पंच लाइन है, ईफ यू लाइ, यू डाइ, अगर झूठ बोला तो गए। उधर, अपने चुटीले संवादों के लिए बेहद प्रसिद्ध क्रिकेटर टू राजनेता नवजोत सिंह सिद्धू ने मनमोहन सिंह के सरदार होने पर सावलिया निशान लगाते हुए कुछ यूं कहा, मनमोहन सिंह के सरदार होने पर उनको शंका है, क्‍यूंकि सरदार देश की सरहदों पर देश की रक्षा करते हैं, लेकिन एक मनमोहन सिंह हैं, जो घोटालेबाजों की सरकार की चुप चाप अगुवाई कर रहे हैं।

'दबंग' के बाद 'बेशर्म', पोस्‍टर रिलीज

चित्र
-: वार्इआरएन सर्विस :-   'दबंग' से रुपहले पर्दे पर बतौर निर्देशक उतरने वाले अभिनव कश्‍यप ने अपनी अगली फिल्‍म 'बेशर्म' का पोस्‍टर रिलीज कर दिया है। अभिनव कश्‍यप, अनुराग कश्‍यप के भाई हैं, जिनको लीक से हटकर फिल्‍में बनाने के लिए जाना जाता है। अभिनव 'दबंग' का निर्देशन करने के अलावा 'जंग' 'मनोरमा सिक्‍स फीट अंडर' एवं '13बी' के लिए संवाद लिख चुके हैं। अभिनव की 'बेशर्म' में रणबीर कपूर लीड रोल करते हुए नजर आएंगे। इस फिल्‍म में रणबीर कपूर के अलावा ऋषि कपूर, नीतू सिंह एवं पल्‍लवी शारदा नजर आएंगे। इस फिल्‍म के अगले साल गांधी जयंती पर रिलीज होने की उम्‍मीद है।

नहीं है हमारे क्रिकेट खिलाड़ियों में दम - राहुल

चित्र
-: वाईआरएन सर्विस :- क्रिकेट जगत में वॉल के नाम से प्रसिद्ध राहुल द्रविड़ ने आज भारतीय क्रिकेटरों की काबलियत पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि क्रिकेट प्रेमी व्‍यवहार की बात करते हैं और कहते हैं कि आईपीएल में ज्‍यादा पैसा होने के कारण क्रिकेट खिलाड़ियों को दूसरे फॉर्मेटों की परवाह नहीं है। यह तस्वीर का एक पहलू है, लेकिन असल में कारण हुनर और काबिलियत की कमी है, जो गहन चिंतन का विषय है। टीम के प्रदर्शन पर भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के गुस्सा को जायज ठहराते हुए श्री द्रविड़ ने कहा कि हार से नहीं बल्कि हारने के तरीके से भी लोग गुस्‍से में हैं। भारत ने तीन बार टॉस जीते हैं, और तो और मुंबई में तो विकेट भी अनुकूल था। इसके बावजूद हम उसका फायदा नहीं उठा सके। राहुल द्रविड़ ने भारतीय टीम की एकता पर भी सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि इंग्लैंड टीम ने भारतीय क्रिकेट टीम को आईना दिखा दिया है। सफल टीम वो होती है, जिसमें खिलाड़ी मिलकर एक साथ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हैं।