क्या लौटेगी बॉलीवुड की रंगत !
फिल्म निर्माता और मल्टीप्लेक्स वालों के बीच समझौता होने की संभावनाएं बन चुकी है, लगता है जल्द ही बॉलीवुड के लिए खुल जाएंगे मल्टीप्लेक्सों के दरवाजे, और दर्शक पहले की तरह दस्तक देंगे, इस साल के छ: महीने गुजर चुके हैं, और अभी छ: बाकी हैं। पहले छ: महीनों में बॉलीवुड कोई करिश्मा नहीं दिखा सका, बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार दो एवं शाहरुख खान एक फ्लॉप दे चुके हैं, अगर इस हफ्ते के दौरान मल्टीप्लेक्सों के कपाट खुलते हैं तो बॉलीवुड से दस्तक देने वालों की लम्बी कतार है, जिनमें सबसे पहले अक्षय कुमार, रितिक रोशन, शाहिद कपूर, जॉन इब्राहिम दस्तक देंगे। अक्षय कुमार ने साल की शुरूआत जनवरी में फिल्म 'चांदनी चौक टू चाइना' से की, लेकिन सफर बिल्कुल उबाऊ था, अक्षय कुमार और दीपिका पादुकोण को चांदनी चौक से चाइना तक सफर करवाने वाली फिल्म निर्माता कंपनी को मोटा नुक्सान झेलना पड़ा, जबकि शाहरुख खान की होम प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज़ को भी बिल्लू ने तगड़ा झट्टका दिया है। अगर कोई कमाऊ फिल्म निकली तो वो थी अनुराग बासु की कम बजट में जर्बदस्त था फिल्म, जिसने बॉक्स ऑफिस पर मोटी कमाई की और अभय दिओल के डूबते कैरियर तो स...