क्या ये आतंकवाद से गंभीर विषय नहीं ?

पिछले दिनों मुम्बई में हुए आतंकवादी हमले का विरोध तो हर तरफ हो रहा है, क्योंकि उस हमले की गूंज दूर तक सुनाई दी, लेकिन हर दिन देश में 336 आत्महत्याएं होती हैं, उसके खिलाफ तो कोई विरोध दर्ज नहीं करवाता और सरकार के नुमाइंदे अपने पद से नैतिकता के आधार पर त्याग पत्र नहीं देते. ऐसा क्यों ? क्या वो देश के नागरिक नहीं, जो सरकार की लोक विरोधियों नीतियों से तंग आकर अपनी जान गंवा देते हैं. आपको याद हो तो मुम्बई आतंकवादी हमले ने तो 56 घंटों 196 जानें ली, लेकिन सरकार की लोक विरोधी नीतियां तो हर एक घंटे में 14 लोगों को डंस लेती हैं, अगर देखा जाए तो 24 घंटों में 336 लोग अपनी जीवन लीला समाप्त कर लेते हैं. मगर कभी सरकार ने इन आत्महत्याओं के लिए खुद को जिम्मेदार ठहराकर नैतिकता के तौर पर अपने नेताओं को पदों से नहीं हटाया, क्योंकि उस विषय पर कभी लोग एकजुट नहीं हुए, और कभी सरकार को खतरा महसूस नहीं हुआ.ऐसा नहीं कि मुम्बई से पहले इस साल भारत में कोई आतंकवादी हमला नहीं हुआ, इस साल कई बड़े बड़े शहरों को निशाना बनाया गया एवं बड़े बड़े धमाके किए, लेकिन उन धमाकों में मरने वाले ज्यादातर गरीब लोग थे, उनका बड़े घरों से कोई लेन देन नहीं था, इसी लिए धमाकों की गूंज भी उतना असर नहीं कर पाई थी, जितनी आतंकवादियों की गोलियों की आवाज ने कर दिया. करती भी क्यों नहीं, हमला जो इस बार विदेशियों एवं बड़ी हस्तियों को ध्यान में रखकर किया गया था. इस बार तो आतंकवाद के खिलाफ बॉलीवुड के बड़े बड़े सितारों ने भी आवाज बुलंद की, क्योंकि उन्हें पता है कि ये हमला उन होटलों पर हुआ, जिनमें उनका अक्सर आना जाना है. वरन उक्त मायानगरी के सितारे अहमदाबाद, बेंगलूर एवं जयपुर में हुए धमाकों के वक्त कहां सो रहे थे, सड़कों पर क्यों नहीं उतरे? ऐसे तमाम सवालात जेहन में आते हैं, लेकिन उत्तर कुछ नहीं मिलता, बिना आश्वासनों के. अहमदाबाद एवं जयपुर में हुए बम्ब धमाकों में कोई कम आदमी नहीं मरे थे, लेकिन अफसोस की बात ये थी कि उन हमलों का निशाना कोई बड़ा व्यक्ति या विदेश नहीं बना था. नैतिकता की बात करने वाली देश की सरकार तब कहां सो रही थी, जब उक्त शहरों को आतंकवादियों ने दहलाकर रख दिया था, कब तब इस सरकार के भीतर नैतिकता मरी हुई थी. क्या उन हमलों में लोगों की मौत नहीं हुई, उनकी शांति भंग नहीं हुई थी. सब हुआ मगर तब सरकार के खिलाफ ऐसे लोगों ने रोष जाहिर नहीं किया था, लोग चुप थे, सरकार ने सोचा, चल अच्छा है कोई बोला नहीं. इस बार नेताओं के बयानों ने जलती में घी का काम किया, जिसके बाद लोगों का गुस्सा फूटा.आओ चलो, उस विषय पर लौटते हैं, जहां से बात शुरू हुई थी, वो विषय भी ऐसा है, जिसके खिलाफ लोगों को मोर्चा खोलना चाहिए और सरकार को एक और आइना दिखाना चाहिए कि वो एक और मोर्चे पर भी विफल है. क्या! इसके लिए भी मुम्बई तक आने इंतजार करना पड़ेगा, वैसे महाराष्ट्र का विदर्भ क्षेत्र तो इसकी लपेट में पूरी तरह आ चुका है. विदर्भ के किसानों की स्थिति इतनी पतली हो चुकी है कि उनके पास आत्महत्या कर इस दुख भरी जिन्दगी से पीछा छुड़ने के सिवाय कोई चारा ही नहीं बचता. देश की आर्थिक तरक्की में योगदान देने वाले इस किसान को सरकार ने नजरंदाज क्यों कर रखा है. इतना ही नहीं शहर वर्ग में भी महंगाई के कारण आत्महत्याओं का सिलसिला बढ़ने लगा है, लेकिन फिर सरकार झूठे आश्वासनों के सिवाय कुछ भी नहीं करती.राष्ट्रीय अपराध अभिलेख ब्यूरो (एनसीआरबी) की ताजा रिपोर्ट में एक तथ्य उभरकर सामने आया है कि भारत में हर एक घंटे में 14 लोग आत्महत्याएं करते हैं और आत्महत्या करने वाले तीन व्यक्तियों में एक युवा है. युवा देश के विकास में योगदान डालते हैं, लेकिन सरकार की लोक विरोधी नीतियों के कारण नौजवान आत्महत्या कर मृत्यु दर में योगदान डाल रहे हैं. कहां सो रही हैं सरकारें? देश के बिगड़ते हालातों को क्यों नहीं संभालती. आज देश का युवा मरने या मारने के लिए तैयार बैठा है. बेरोजगारी का शिकार नौजवान या तो गलत रास्ते पर चले जाते हैं या फिर मौत की नींद सो जाते हैं. जो नौजवान गलत रास्ते पर निकल जाते हैं, वो कासिब जैसे नौजवान देश का भविष्य बनने की बजाय समाज के लिए नासूर बन जाते हैं. पिछले दिनों जो भी आतंकवादी हमले हुए उन सबके पीछे नौजावान थे, ये नौजवान आए कहां से ? कुछ कहेंगे पाकिस्तान से, और कुछ कहेंगे हिंदुस्तानी लगते हैं. नौजवान कहां के भी हों, सरकारों ने इनको गलत रास्ते चुनने के लिए मजबूर कर दिया. वो सरकार चाहे भारत की हो चाहे पाकिस्तान की.देश की सरकार ने आम नागरिकों की स्थिति ऐसी पैदा कर दी है कि वो कुछ पैसों के लिए अपना ईमान दांव पर लगा देते हैं और फिर मुम्बई जैसे कांड होते हैं. शहीद मेजर संदीप उन्नीकृष्णन जैसे कितने ही नौजवान देश के लिए हंसते हंसते जान कुर्बान तो कर जाते हैं, लेकिन बाद में सरकार उन शहीरों के परिवारों की बात तक नहीं पूछती. देश की सरहद पर खड़े नौजवानों के घरों में कभी जाकर देखो, वो किस कदर जिन्दगी बतीत करते हैं और नेताओं के घरों में देखो..वो कैसे जिन्दगी बतीत करते हैं. किसी रिष्ट पुष्ट व्यक्ति का बेटा फौज में शामिल नहीं होगा. क्यों ? क्योंकि वहां पर तुम को ऐशोराम नहीं मिलने वाला.आगे रिपोर्ट कहती है कि 23.8 फीसदी लोग आत्महत्या घरेलू झगड़े के कारण करते हैं एवं 22.3 फीसदी लोग आत्महत्या बीमारी से तंग आकर करते हैं. कभी सोचा है कि किन घरों में ज्यादा झगड़े होते हैं, जो पूरी तरह से रिष्ट पुष्ट नहीं, जहां पर हर व्यक्ति की तमन्नाएं पूरी नहीं होती. इसके अलावा बीमारी से तंग आकर वो लोग जान देते हैं, जिनके पास इलाज के लिए पैसे नहीं, बस एक चारपाई पर लेटे लेटे इलाज का नहीं मौत का इंतजार कर रहे होते हैं. अटल बिहारी जैसे नेता तो विदेश से इलाज करवाकर भी बुढ़ापे का आनंद लेते हैं. कब जागेगा आवाम. कब आएगी क्रांति..कब तक मरता रहे का आमजन....

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सवारी अपने सामान की खुद जिम्मेदार

हैप्पी अभिनंदन में महफूज अली

'हैप्पी अभिनंदन' में समीर लाल "समीर"

सर्वोत्तम ब्लॉगर्स 2009 पुरस्कार

महात्मा गांधी के एक श्लोक ''अहिंसा परमो धर्म'' ने देश नपुंसक बना दिया!

हैप्पी अभिनंदन में संजय भास्कर

सदन में जो हुआ, उसे रमेश बिधूड़ी के बिगड़े बोल तक सीमित न करें