संदेश

'मोदीनु माफिया राज' पुस्‍तक बाजार में

चित्र
-:वाईआरएन सर्विस:- गुजरात विधान सभा चुनाव 2012 का प्रथम दौर आज संपन्‍न हुआ जबकि दूसरे दौर के लिए मतदान 17 दिसम्‍बर को होने वाला है। इसी दौरान मुख्‍यमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि को जनता में बिगाड़ने के लिए कुछ व्‍यक्‍तियों ने 'मोदीनु माफिया राज' नामक पुस्‍तक को बाजार में धकेल दिया। इसके कवरपेज पर घबराहट वाले नरेंद्र मोदी, और दूसरी तरफ इनसेट में उनकी कथित पत्‍नी यशोद्धाबेन मोदी की पिक्‍चर लगाई है। इसके नीचे रोष प्रदर्शनों की फोटो को मिक्‍स कर प्रकाशित किया गया है। इस किताब के अंतिम पेज पर उन भाजपा नेताओं की तस्‍वीरें हैं, जो भाजपा को छोड़कर चले गए। इस किताब में नरेंद्र मोदी की तुलना दाऊद अब्राहिम से की गई है, जिनके आईक्‍यू को लेकर भाजपा अध्‍यक्ष नितिन गड़करी मुश्किल में आ गए थे। इस पुस्‍तक पर प्रकाशक के तौर पर गुजरात महासंघ, प्रमुख सवाई मार्ग, संस्‍कार सोसायटी के समीप, सुरेंद्रनगर गुजरात लिखा है, और यह किताब नरेंद्र मोदी के चुनाव क्षेत्र मणिनगर में खूब धड़ल्‍ले से सप्‍लाई हो रही है।

गुजरात विस चुनाव का प्रथम चरण संपन्‍न, 68 फीसद मतदान

चित्र
-:वाईआरएन सर्विस:-   गुरूवार सुबह आठ बजे से लेकर शाम पांच बजे तक सौराष्‍ट्र, दक्षिण गुजरात और अहमदाबाद जिले की चार विधान सभा सीटों पर पहले दौर का मतदान संपन्‍न हुआ। पहले दौर के मतदान में 87 विधान सभा सीटों पर लगभग 68 फीसद मतदान हुआ। राजनीतिक जानकारों की माने तो दक्षिण गुजरात की पांच एवं सौराष्‍ट्र की 48 सीटों पर गुजरात परिवर्तन पार्टी का प्रभुत्‍व है। इस पार्टी का गठन गुजरात के पूर्व मुख्‍यमंत्री केशुभार्इ पटेल द्वारा किया गया है, जो भाजपा से इस लिए अलग हो गए थे, क्‍यूंकि नरेंद्र मोदी का बढ़ा प्रभुत्‍व उनकी छवि को पीछे धकेल रहा था। इस क्षेत्र के नतीजे यह तय करेंगे कि आख़िर किस की साख़ ज्‍यादा मजबूत है एक मुख्‍यमंत्री की या एक पूर्व मुख्‍यमंत्री की, जो एक बड़ी पार्टी को छोड़कर अपने दम पर चुनाव लड़ रहे हैं।

फिल्‍म समीक्षा 'तलाश' से 'खिलाड़ी 786' तक

चित्र
-: वाईआरएन सविर्स :- 'तलाश' बड़े नामों के साथ बनाई गई एक साधारण फिल्‍म। आमिर ख़ान के साथ लोगों का ब्रांड पर विश्‍वास वाला रिश्‍ता हो सकता है, लेकिन 'तलाश' फिल्‍म निराश करती है। फिल्‍म की कहानी एक सड़क हादसे से शुरू होती है और खत्‍म भी एक सड़क हादसे के बाद। मगर इस दौरान फिल्‍म में बहुत साधारण सी कहानी है, सस्‍पेंस के नाम पर आपको वहां कुछ भी नहीं मिलेगा। अंत में आप कई सवालों के जवाब की तलाश में तलाश को अलविदा कहेंगे। इस फिल्‍म को कहानी से जोड़कर देखने वालों के लिए इस फिल्‍म में निराशा के सिवाय कुछ नहीं। गम्‍भीर अभिनय तो आमिर बाख़ूबी कर लेते हैं। टूटे परिवार के रिश्‍तों को चलते चलते में रानी मुखर्जी से पहले भी रुपहले पर्दे पर जीवंत कर चुकी हैं। वेश्‍या के रूप में करीना को देखना कहीं भी सुकून नहीं देता। इससे बेहतर होता अगर कोंकणासेन को इस रोल के लिए चुना होता। फिल्‍म का सस्‍पेंस तो इंटरमेशन में तोड़ देते हैं। सीबीआई एवं अन्‍य मर्डर मिस्‍ट्री हल करने वाले सीरियल देख चुके लोगों के लिए तलाश में कुछ भी खास नहीं। अंतिम हादसे से पूर्व करीना की एंट्री जबरदस्‍त है। अगर वहां आक

दबंग 2 में 'छेदी सिंह' नहीं

चित्र
-: वाइआरएन सर्विस :- चुलबल पांडे कम बैक विद दबंग टू 21 दिसम्‍बर, लेकिन उनके साथ 'छेदी सिंह' नहीं होंगे। अनुराश कश्‍यप द्वारा निर्देशित फिल्‍म दबंग में विलेन की मुख्‍य भूमिका निभाने वाले सोनू सूद उर्फ छेदी सिंह, इस बार दबंग 2 का हिस्‍सा नहीं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस बार चुलबुल पांडे की टक्‍कर रुपहले पर्दे पर 'छेदी सिंह' से नहीं बल्कि ठाकुर बच्‍चा लाल से है, जिस किरदार को प्रकाश राज निभा रहे हैं। इस फिल्‍म में भी 'सोनू सूद' को लेने की प्‍लानिंग थी, लेकिन विलेन का मुख्‍य रोल प्रकाश राज के पास जाने से, अरबाज खान को लगा कि छेदी सिंह के साथ न इंसाफी होगी, उन्‍होंने इस बारे में सोनू सूद से बात की तो उन्‍होंने सहमति प्रकट करते हुए खुद को फिल्‍म से अलग कर लिया। उम्‍मीद है कि सोनू सूद और अरबाज ख़ान शीघ्र की नई फिल्‍म में एक साथ काम करते हुए नजर आएंगे, बतौर निर्माता एक्‍टर।

परिणीति पर फराह ख़ान की नजर

चित्र
-: वाईआरएन सर्विस :- दो सफल फिल्‍मों का निर्देशन एवं कई सफल गीतों की कोरियोग्राफी कर चुकी फराह ख़ान की इन दिनों निगाह बॉलीवुड की नई सुंदरी परिणीति चोपड़ा है। बीबीसी को दिए एक साक्षात्‍कार में फराह ख़ान ने एक सवाल के जवाब में कहा कि परिणीति चोपड़ा के साथ वो भविष्‍य में काम करना चाहेंगी। उन्होंने कहा कि परिणीति खूबसूरत तो हैं लेकिन वो उन्हें ग्लैमरस अवतार में पेश करना चाहती हैं। गौरतलब है कि अभी तक परिणीति की छवि एक सीधी सादी हिंदुस्तानी लड़की की है। फराह साल 2012 को अपने लिए अच्छा मानती हैं। इस साल बतौर अभिनेत्री उन्होंने फिल्म शिरीन फरहाद से अपने करियर की शुरुआत की और फिल्म को समीक्षकों की तरफ से अच्छी प्रतिक्रिया भी मिली है। ध्‍यान रहे है कि दबंग 2 का सबसे बेहतरीन गीत फेवीकोल को फराह ख़ान ने कोरियोग्राफ किया है।