संदेश

हड़ताल लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

अगर जंग जीतनी है तो.....बन जाओ सुनहरे मोतियों की माला।

छोटी छोटी चीजें जीवन की दिशा बदल सकती हैं, लेकिन उन छोटी छोटी चीजों पर अमल होना चाहिए, इस रविवार मैं अपने ससुराल में था, यहां घर के मुख्‍य द्वार पर कुछ इंग्‍लिश्‍ा की पंक्‍ितयां लिखी हुई हैं, जिनका मतलब शायद मेरे हिसाब से यह निकलता है, अगर हम एक साथ आ जाते हैं, तो यह शुरूआत है, अगर हम एक साथ बने रहते हैं तो यह उन्‍नति है, अगर हम एक साथ मिलकर कार्य करते हैं तो सफलता निश्‍िचत है। इस पंक्‍ित को पढ़ने के बाद लगा, क्‍या यह पंक्‍ित हमारे आज के उन नेताओं ने नहीं पढ़ी, जो काले धन को लेकर, लोकपाल बिल को दिल्‍ली में अनशन कर रहे हैं, अगर पढ़ी होती तो शायद बाबा रामदेव, अन्‍ना हजारे अलग अलग टीम बनाकर एक ही मिशन के लिए न लड़ते, बात चाहे लोकपाल बिल की हो या कालेधन को बाहर से लाने की, बात तो सरकार से जुड़ी हुई है। बचपन में एक कहानी कई दफा लिखी, क्‍योंकि उसको लिखने पर मुझे अंक मिलते थे, वो कहानी इम्‍ितहानों में से पास करवाने में अहम रोल अदा करती थी। एकता से जुड़ी वह कहानी, जिसमें एक किसान के चार पुत्र होते हैं, और किसान उनको पहले एक लकड़ी तोड़ने के लिए देता है और वह तोड़ देते हैं, फिर वह उनको लकड़िय

हड़ताल - काव्य

चित्र
क्यों जी खाली हाथ आ रहे हो, क्या बताउं भाग्यवान जब बस स्टेंड पहुंचा तो पता चला, बस वालों की हड़ताल है। पैदल पैदल बैंक पहुंचा तो पता चला कि बैंक वालों की हड़ताल है। अपने गांव वाले बंते से पकड़े कुछ पैसे उधार मैंने लेकिन जब दुकान पहुंचा तो जाना कि दुकानदारों की हड़ताल है। बस ठोकरें खाकर खाली हाथ लौट आया, चलो, तुम एक कप चाय तो पिला दो। कहां से बनाउं जी, दूध गिरा दिया बच्चों ने, सुबह से चाय की हड़ताल है।