एबीपी न्यूज ने शुरू किया आपका ब्लॉग
लिखने वाले को चाहिए प्लेटफॉर्म, थोड़ी सी प्रसिद्धि, और कंपनी को माल। इंटरनेट की दुनिया में अब ब्लॉगरों का दम बोलने लगा है। कल तक पानी पी पी कर कोसने वाले आज ब्लॉग जगत के धुरंधरों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए जुट चुके हैं। ब्लॉगर डॉट कॉम का शुक्रिया जिसने अपना मंच आजाद लिखने वालों को दिया। किसी ने यहां कविताएं लिखी, किसी ने अपनी हर रोज की दिनचर्या। ब्लॉगिंग धीरे धीरे अपने चर्म की तरफ बढ़ने लगी। हिन्दी ब्लॉगरों की भीड़ इंटरनेट पर एकत्र होने लगी। ब्लॉगवाणी ने ब्लॉगरों को दम भरने का मौका दिया। छोटी छोटी नुक्कड़ बैठकों की तरह ब्लॉगरों मीटों का आयोजन होने लगा। भारत में ब्लॉगर, यानि स्वतंत्र कलम का मालिक उभरकर सामने आने लगा। अख़बारों में लेखन को जगह मिलने लगी। अब संपादक के नाम पत्र लिखने की जरूरत न महसूस होने लगी। ब्लॉगर और वर्डप्रेस का साथ मिलने से ब्लॉगर खुश हुआ। उसकी कलम दिन प्रति दिन नये नये शब्दों को जन्म देती चली गई। आज ब्लॉगर के लिए देश के बड़े बड़े मीडिया दिग्गजों ने अपनी वेबसाइटों पर ब्लॉग व्यवस्था कर दी, जोकि केवल शुरूआती दौर में उनके अपने कर