संदेश

दिसंबर, 2010 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सावधान! गैस गीजर बन सकता है मौत का कारण

गैस गीजर ले चुका है कई लोगों की जिन्दगी : पठानियां एनडब्‍ल्यूएस ने की लोगों को सतर्क रहने की अपील बठिंडा। सर्दीयों के मौसम में ठंड से बचने के लिए लोगों द्वारा गर्म पानी के इस्तेमाल हेतु बाथरूम में लगे गैस गीजरों व कोयले वाली अंगीठियों का प्रयोग घरों में आम ही किया जाता है। इन दिनों में हमारी छोटी सी लापरवाही किसी बड़ी घरेलू घटना को अंजाम दे सकती है। घरों में बाथरूम में लगे गैस गीजर या सर्दियों दौरान प्रयोग की जाने वाली कोयले की अंगीठियाँ लोगों की लापरवाही तथा अज्ञानता के कारण मौत का सामान बन सकती है। इनकी इस्तेमाल संबंधी विशेष् तौर पर सावधान रहने की जरूरत है। पिछले सालों के दौरान कई लोग बाथरूम में नहाते समय बाथरूम में लगे गैस गीजरों की जहरीली गैस चढ़ने के कारण मौत के मुँह में चले गये या चलती फिरती जिन्दा लाश में तदील हो गए। यह खलासा सेंट जॉन के ट्रेनिंग सुपरवाईजर नरेश पठानिया ने समाजसेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसाईटी के वालंटिरयों को जानकारी देते हुए किया। उन्होंने आगे बताया कि बंद बाथरूमों में नहाने के लिये गर्म पानी इस्तेमाल हेतु जब इन गैस गीजरों का प्रयोग कर रहें होतें हैं तो इन ग

कैसे कमाएं नेट यूजर्स पैसा

पिछले दिनों एक ब्‍लॉगर दोस्त ने पैसालाइव डॉट कॉम का लिंक भेजा, और लिखा हुआ था प्रत्येक माह कमाएं नौ हजार से ज्यादा रुपए, पहले पहल तो यकीन नहीं आया, लेकिन पूरी पॉलिसी पढ़ने के बाद समझा में आया कि असली बात क्‍या है। पैसा लाइव डॉट कॉम पर जैसे ही आप खाता बनाते हैं तो आपके खाते में 99 रुपए उसकी वक्‍त आ जाते हैं, उसके बाद जैसे ही आपके द्वारा भेजा इन्वीटेंशन पहले दो व्यक्ति अस्‍पेट करते हैं तो आपको मिलते हैं सौ रुपए। उसके बाद हर प्रत्येक इन्वीटेशन अस्पेट होने पर आपको मिलेंगे दो रुपए। इस खाते में आपके पास आएं की कुछ पेड ईमेल्स, जिनको क्‍लिक करने पर 25 पैसे मिलेंगे। आपका ड्राफट 500 रुपए होने के बाद तैयार हो जाएगा। खाता बनाने के लिए यहां क्‍लिक करें ।