संदेश

Ad Review : 'इंडिया वांट्स टू नाउ' इमेजिंग

चित्र
फिल्‍मों का रिव्‍यू होता था। किताबों का रिव्‍यू होता था। फिर ट्रेलर और टीज़र का भी रिव्‍यू होने लगा। बहुत सारे विज्ञापन दिल को छू जाते हैं। कल Flipkart   का नया विज्ञापन देखने बाद खयाल आया, क्‍यूं न विज्ञापन की भी समीक्षा की जाए। आज के लोग कुछ नया करना चाहते हैं। हर चीज के साथ नये नये अनुभव करना चाहते हैं। अच्‍छी बात है। कभी कभी अनुभव कड़वे तो कभी कभी शहद से भी मीठे साबित होते हैं। आप ब्रुश कर रहे हैं अचानक एक मीडिया कर्मी आपके घर में घुसता है, और पूछता है कि आपके टूथपेस्‍ट में नमक है। फिर एक और विज्ञापन आपको देखने को मिला होगा तोते को डेंडरफ वाला। दोनों में मीडिया की धज्‍जियां उड़ाई गई थी। दोनों में एंटरटेनमेंट या अपील जैसी कोई बात नहीं थी। लेकिन Flipkart   का नया विज्ञापन ख़बरी चैनलों पर चलने वाले डिबेट शो पर आधारित एक इमेजिंग विज्ञापन है। यह विज्ञापन अंग्रेजी चैनल के बेहद लोकप्रिय और ब्रांड बन चुके अर्नब गोस्वामी को ध्‍यान में रख कर बनाया गया है। विज्ञापन हिन्‍दी चैनल को भी ध्‍यान में रखकर बनाया जा सकता था, लेकिन विज्ञापन कंपनी का टार्गेट हिंग्‍लिश यूथ है। जो थोड़ी हिन्‍द

fact 'n' fiction : 'मुकद्दर का सिकंदर' का रीमेक बनाएंगे रामू

चित्र
शोले, डॉन, अग्‍निपथ और जंजीर के बाद अब 'मुकद्दर का सिकंदर' का रीमेक बनाया जाएगा। इसका निर्देशन शोले से प्रेरित होकर आरजीवी की आग बना चुके निर्देशक राम गोपाल वर्मा करेंगे। मुकद्दर का सिकंदर का नया नाम होगा 'डिजस्‍टर ऑफ द सेंचुरी'। खास बात तो यह है कि सह निर्देशक के रूप में सांवरिया फेम संजय लीला भंसाली को भी लेने की बात चल रही है। इस फिल्‍म का निर्माण करने वाली कंपनी किसी भी तरह का रिस्‍क नहीं उठाना चाहती। फिल्‍म रिलीज होने से पहले ऑफर देने की योजना है। या तो नई डिजस्‍टर ऑफ द सेंचुरी देखने के लिए टिकट खरीदें, या फिर आरजीवी की आग को ऑन डिमांग वीडियो के जरिये बुक करवाकर नि:शुल्‍क देखें। देश की आर्थिक राजधानी मुम्‍बई के लोग अब और धंधे में घाटा बर्दाशत नहीं कर सकते, इसलिए सरकार से बातचीत कर फिल्‍म के रिलीज के मौके उन सभी चैनलों को बैन करने की सिफारिश की है, जो डिजस्‍टर ऑफ द सेंचुरी के रिलीज मौके पर आरजीवी की आग को प्रस्‍तुत नहीं करेंगे। महंगे सितारों की लिस्‍ट में शुमार हो चुके बॉलीवुड के सुपर स्‍टार तुषार कपूर को विनोद खन्‍ना के रोल के लिए चुना गया है। उम्‍मी

बालिग हुआ याहू का लोगो, नये रंग रूप में दिखा

चित्र
याहू ने पहली बार अपना लोगो बदला है। कंपनी बनने के बाद 18 सालों से याहू एक ही लोगो इस्तेमाल करती रही है। याहू का लोगो बदलना उस कवायद का एक हिस्सा है, जिसके तहत 14 महीने पहले गूगल से याहू में सीईओ बन कर आईं मरिसा मेयर कंपनी में काफी कुछ बदलना चाहती हैं। मरिसा के आने के बाद से याहू के फ्रंट पेज, ईमेल और फ्लिकर फोटो-शेयरिंग सर्विस में बदलाव के साथ-साथ मोबाइल डिवाइसेज़ के ट्रैफिक को खींचने के लिए कई अधिग्रहण किए गए हैं। नए लोगो को 2 तरीके से दिखाया गया है। एक में सफेद रंग के बैकग्राउंड पर बैंगनी रंग से YAHOO! लिखा है, जबकि दूसरे में बैंगनी रंग का बैकग्राउंड है और टेक्स्ट का रंग सफेद है। याहू ने लोगो को 1.1 अरब डॉलर में खरीदी गई इंटरनेट ब्लॉगिंग सर्विस टम्बलर पर जारी किया।  

धूम-3 का फर्स्ट लुक जारी

चित्र
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की फिल्म धूम-3 का फर्स्ट लुक दर्शकों के लिए जारी कर दिया गया। गौरतलब है कि वर्ष 2004 में धूम सीरीज की पहली फिल्म आई थी। इस फिल्म में जॉन इब्राहम एक चोर की भूमिका में थे। हालांकि धूम-2 में जॉन की जगह रितिक रोशन ने किरदार निभाया था और उनके साथ ऐश्वर्या राय भी फिल्म में दिखाई दी थी। लेकिन इस बार आमिर खान विलेन की भूमिका में नजर आएंगे और उनका साथ कैटरीना कैफ निभाएंगी। हालांकि सीरीज की सभी फिल्मों में अभिषेक बच्चन एक पुलिसकर्मी की भूमिका में है, जिसमें उनका साथ उदय चोपड़ा देते हैं।

वेयर इज माय नॉबेल प्राइज

चित्र
 व्‍हाइट हाउस के रोज गॉर्डन से....... हमने बहुत सोच समझ कर फैसला लिया है। सीरिया में जो हो रहा है वे बहुत गलत है। हमको जल्‍द से जल्‍द सीरिया पर हमला करना होगा। अमेरिकी राष्‍ट्रपति बराक ओबामा बोल रहे हैं।   ट्रिंग......... ट्रिंग......... ट्रिंग......... ट्रिंग......... ट्रिंग......... ट्रिंग......... ट्रिंग......... ट्रिंग......... ट्रिंग.........ट्रिंग......... हेल्‍लो.... हेल्‍लो.... कौन है वहां ? भाषण की समाप्‍ति के बाद ऑफिस का फोन उठाते हुए ओबामा। खाद्य सामग्री को रसद कहते हैं.....इस ना चीज को बशर अल असद कहते हैं। पहचाना। आगे से आवाज आती है। गुस्‍से में ओबामा चिल्‍लाते हैं....कुत्‍ते मैं तेरा खून पी जाऊंगा। आगे से शांत आवाज आती है.... तू और कर भी क्‍या सकता है, आदिवासी इलाकों में कीड़े मकौड़े खाकर राष्‍ट्रपति की कुर्सी तक पहुंचे दो चेहरे इंसान, खून पीना तो तेरा बचपन का शौक है..... पीजे, बर्गर तो तुम को राष्‍ट्रपति बनने के बाद मिले। गुस्‍से में लाल पीले ओबामा ताव में आकर..... बे गैरत.. जुबान को लगाम दे..वरना तेरे शरीर में इतने छेद करूंगा कि तू कंफ्यूज हो जाएगा.