संदेश

दबंग 2 में 'छेदी सिंह' नहीं

चित्र
-: वाइआरएन सर्विस :- चुलबल पांडे कम बैक विद दबंग टू 21 दिसम्‍बर, लेकिन उनके साथ 'छेदी सिंह' नहीं होंगे। अनुराश कश्‍यप द्वारा निर्देशित फिल्‍म दबंग में विलेन की मुख्‍य भूमिका निभाने वाले सोनू सूद उर्फ छेदी सिंह, इस बार दबंग 2 का हिस्‍सा नहीं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस बार चुलबुल पांडे की टक्‍कर रुपहले पर्दे पर 'छेदी सिंह' से नहीं बल्कि ठाकुर बच्‍चा लाल से है, जिस किरदार को प्रकाश राज निभा रहे हैं। इस फिल्‍म में भी 'सोनू सूद' को लेने की प्‍लानिंग थी, लेकिन विलेन का मुख्‍य रोल प्रकाश राज के पास जाने से, अरबाज खान को लगा कि छेदी सिंह के साथ न इंसाफी होगी, उन्‍होंने इस बारे में सोनू सूद से बात की तो उन्‍होंने सहमति प्रकट करते हुए खुद को फिल्‍म से अलग कर लिया। उम्‍मीद है कि सोनू सूद और अरबाज ख़ान शीघ्र की नई फिल्‍म में एक साथ काम करते हुए नजर आएंगे, बतौर निर्माता एक्‍टर।

परिणीति पर फराह ख़ान की नजर

चित्र
-: वाईआरएन सर्विस :- दो सफल फिल्‍मों का निर्देशन एवं कई सफल गीतों की कोरियोग्राफी कर चुकी फराह ख़ान की इन दिनों निगाह बॉलीवुड की नई सुंदरी परिणीति चोपड़ा है। बीबीसी को दिए एक साक्षात्‍कार में फराह ख़ान ने एक सवाल के जवाब में कहा कि परिणीति चोपड़ा के साथ वो भविष्‍य में काम करना चाहेंगी। उन्होंने कहा कि परिणीति खूबसूरत तो हैं लेकिन वो उन्हें ग्लैमरस अवतार में पेश करना चाहती हैं। गौरतलब है कि अभी तक परिणीति की छवि एक सीधी सादी हिंदुस्तानी लड़की की है। फराह साल 2012 को अपने लिए अच्छा मानती हैं। इस साल बतौर अभिनेत्री उन्होंने फिल्म शिरीन फरहाद से अपने करियर की शुरुआत की और फिल्म को समीक्षकों की तरफ से अच्छी प्रतिक्रिया भी मिली है। ध्‍यान रहे है कि दबंग 2 का सबसे बेहतरीन गीत फेवीकोल को फराह ख़ान ने कोरियोग्राफ किया है।

सितार के जादूगर पंडित रविशंकर नहीं रहे

चित्र
-:  वाईआरएन सर्विस :- फेफड़ों के संक्रमण से जूझ रहे मशहूर सितार वादक पंडित रविशंकर का अमरीका में निधन हो गया है। वो इस समय 92 वर्ष के थे। भारत रत्‍न समेत विश्‍व के कई स्‍थापित पुरस्‍कारों से सम्‍मानित पंडित रविशंकर को पिछले दिनों साँस लेने में तकलीफ के चलते सैन डिएगो के स्क्रिप्स मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया था, और आज सुबह करीबन साढ़े चार बजे उनका निधन हो गया। पंडित रविशंकर भारत के महान संगीतकार थे और भारतीय संगीत को पश्चिम में लोकप्रिय बनाने में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। पश्चिमी देशों में भी वो काफी लोकप्रिय थे। 7 अप्रैल 1920 को वाराणसी में पैदा हुए पंडित रविशंकर ने नृत्य के जरिए कला जगत में प्रवेश किया था, मगर 18 साल की उम्र में उन्होंने नृत्य छोड़कर सितार सीखना शुरू कर दिया। सितार के जादू से बँधे पंडित रविशंकर उस्ताद अलाउद्दीन खान से दीक्षा लेने मैहर पहुंचे और खुद को उनकी सेवा में समर्पित कर दिया।

गुजरात विस चुनाव 2012 बनाम नरेंद्र मोदी

चित्र
गुजरात विधान सभा चुनाव 2012 पर भारत की ही नहीं, बल्‍कि विश्‍व की निगाह टिकी हुई है, क्‍यूंकि नरेंद्र मोदी हैट्रिक बनाने की तरफ अग्रसर हैं, और उनका प्रचार प्रसार राष्‍ट्रपति बराक ओबामा का प्रचार कर चुकी पीआर एजेंसी के पास है, जो प्रचार पसार के लिए नए नए हथकंडे अपनाने के लिए बेहद तेज है। इतना प्रचार तो आदित्‍य चोपड़ा और आमिर ख़ान भी नहीं कर पाते, जितना प्रचार नरेंद्र मोदी का हो रहा है। अक्षय कुमार की तरह मीडिया की नजरंदाजी के बावजूद अपनी उपस्‍थिति दर्ज करवाने में कामयाब रहे नरेंद्र मोदी, आज सबसे ज्‍यादा चर्चित नेता हैं। आख़िर कैसे देते हैं हर बात का जवाब नरेंद्र मोदी एक दिन में सबसे ज्‍यादा प्रचार रैलियां करने वाले शायद भारत के पहले नेता होंगे, फिर भी वो हर भाषण का पलटकर जवाब दे रहे हैं। इसके पीछे एक ही कारण है कि मोदी ने अपने आस पास ऐसे लोगों का घेरा बनाया हुआ है जो मीडिया के संपर्क में हैं, कुछ मीडिया संस्‍थान तो विरोधी नेताओं द्वारा अलग अलग स्‍थानों पर दिए गए, बयानों की कॉपियां पल पल नरेंद्र मोदी तक पहुंचाते हैं, और मोदी कभी भी पटकथा तैयार कर रैली को संबोधित नहीं करते, वो कांग्रे

मलाला को 'राष्‍ट्र की बेटी' खिताब से सम्‍मानित करने की मांग

चित्र
-:वाइआरएन सर्विस:- 9 अक्तूबर 2012 को उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के स्वात घाटी के मिंगोरा गांव में तालिबानी चरमपंथियों की गोली का निशाना बनी मलाला युसुफ़ज़ई को पाकिस्तान की राष्ट्रीय असेंबली ने सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित कर 'पाकिस्तान की बेटी' के सम्मान से नवाज़े जाने की मांग की है। इससे पूर्व पाकिस्‍तान राष्‍ट्रपति आसिफ अली जरदारी ब्रिटेन के अस्पताल में उपचाराधीन मलाला से मुलाकात की। इसके साथ ही उन्‍होंने लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए मलाला एजुकेशन फंड स्‍थापित करने की घोषणा की। इसके अलावा उधर लंडन में ब्रिटिश लेबर पार्टी के सांसद खालिद महमूद ने सरकार से अपील की है कि नॉबेल पुरस्‍कार के लिए मलाला को नामांकित किया जाए। नॉबेल पुरस्‍कार हेतु चलाए गए हस्‍ताक्षर मिशन के दौरान करीबन तीन लाख लोगों ने हस्‍ताक्षर किए। इधर, पाकिस्‍तान असेंबली में मलाला को राष्‍ट्र पुत्री का सम्‍मान देने हेतु प्रस्ताव पाकिस्तान पीपल्स पार्टी की सदस्य रोबिना सादत क़ैमख़ानी द्वारा प्रस्तुत किया गया है। गौरतलब है कि तालिबान चरमपंथियों द्वारा किए गए हमले में मलाला के सिर और गले में गो