संदेश

cinema लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पंजाबियत के 'मान' को 'डी लिट' का सम्‍मान

चित्र
-: वाईआरएन सर्विस :- पंजाबियत के मान पंजाबी गायक एवं अभिनेता गुरदास मान को पटियाला स्‍थित पंजाबी यूनिवर्सिटी में गत शुक्रवार को आयोजित हुए 36वें वार्षिक दीक्षांत समारोह के दौरान पंजाब के राज्यपाल शिवराज पाटिल ने डॉक्टरेट ऑफ लिटरेचर (डी-लिट) की डिग्री सम्‍मानित किया। इससे पहले 2010 में ब्रिटेन के वोल्वरहैम्टन विश्वविद्यालय ने पंजाबी गायक गुरदास मान को विश्व संगीत में डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया गया था। गुरदास मान के संगीत कैरियर की शुरूआत 1980 में जालंधर दूरदर्शन पर नववर्ष के कार्यक्रम में गाए 'दिल दा मामला है' गीत से हुई। इस गीत की सफलता ने उनको संगीत की दुनिया में उतरने के लिए मजबूर कर दिया। उनका परिवार नहीं चाहता था कि वो संगीतक दुनिया में कदम रखें, लेकिन आज केवल उनका परिवार ही नहीं, पूरा पंजाब उन पर गर्व करता है, क्‍योंकि उन्‍होंने पंजाबी संगीत को देश विदेश में लोकप्रिय ही नहीं बनाया, बल्‍कि उन्‍होंने हमेशा साफ सुथरी गायकी को प्राथमिकता दी।

खिलाड़ी कुमार ने दी समकालीनों को मात

चित्र
-: वाईआरएन सर्विस :- 'खिलाड़ी 786' भले ही बॉक्‍स ऑफिस पर 65 करोड़ रुपए कमाने में सफल हुई, मगर कुल मिलाकर 2012 अक्षय कुमार के लिए बेहद लक्‍की ईयर रहा है, क्‍यूंकि इस साल रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्‍मों ने लगभग चार सौ करोड़ तक की कमाई की। रविवार को अंधेरी स्‍पोर्ट्स कम्‍पलेक्‍स में आयोजित तीसरे बिग स्‍टार इंटरटेनमेंट अवार्ड 2012 समारोह में अक्षय कुमार ने तीन पुरस्‍कारों पर अपना कब्‍जा जमाया। इस समारोह के दौरान अक्षय कुमार बेस्‍ट एक्‍शन हीरो, बेस्‍ट फिल्‍म निर्माता एवं बेस्‍ट कामेडी एक्‍टर के लिए पुरस्कृत किया गया, क्रमश: रौउड़ी राठौड़, ओह माय गॉड एवं हाऊसफुल। इस मौके पर अक्षय कुमार की लक्‍की चैम रही कैटरीना कैफ को रोमांटिक रोल एवं एक्‍शन रोल के लिए सम्‍मानित किया गया, जो उन्‍होंने क्रमश: जब तक है जान एवं एक था टाइगर में निभाए। इसके अलावा शाहरुख ख़ान एवं कैटरीना कैफ को बेस्‍ट कपल ऑन स्‍क्रीन पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया गया।

11 जनवरी को भिड़ेंगे दो दिग्‍गज

चित्र
-: वाईआरएन सर्विस :- अगस्‍त, नवम्‍बर, दिसम्‍बर बॉलीवुड के लिए बेहद सुखद रहा है अन्‍य महीनों की बजाय। जनवरी की शुरूआत में फिल्‍म निर्माता मेगाबजट फिल्‍मों को रिलीज करने से डरते हैं, क्‍यूंकि जरवरी में रिलीज हुई ज्‍यादातर फिल्‍मों को निराशा ही मिली है। मगर इस बार जनवरी में छोटे बजट और बड़े बजट की दोनों फिल्‍में रिलीज होने जा रही हैं, जिनसे उम्‍मीद करना बेईमानी नहीं होगी, क्‍यूंकि इस बार जनवरी महीने में विशाल भारद्वाज, कमल हसन, अब्‍बास मस्‍तान, सुधीर मिश्रा जैसे दिग्‍गज अपनी फिल्‍मों को रिलीज कर रहे हैं। जनवरी में बॉलीवुड 'टेबल नम्‍बर 21' और 'राजधानी एक्‍सप्रेस' से 4 जनवरी को खिड़की पर दस्‍तक देगा। 'टेबल नम्‍बर 21' में राजीव खंडेलवाल और परेश रावल हैं, जिनसे अच्‍छी फिल्‍म की उम्‍मीद की जा सकती है। वहीं 'राजधानी एक्‍सप्रेस' से खिड़की के प्‍लेटफार्म पर टेनिस स्‍टार लिएंडर पेस उतर रहे हैं, उनके साथ जिम्‍मी शेरगिल जैसा सितारा है। जबकि 11 जनवरी को विशाल भारद्वाज की 'मटरू की बिजली का मंडोला' रिलीज हो रही है। विशाल को बॉलीवुड में लीक से हटकर फिल्‍म

'दबंग' के आगे आौर पीछे कोई नहीं

चित्र
-: वाईआरएन सर्विस :-   2012 की मेगा बजट एवं अंतिम फिल्‍म 21 दिसम्‍बर को रिलीज हो रही है। इस फिल्‍म से बॉलीवुड को बहुत ज्‍यादा उम्‍मीदें हैं। पांच दिन बाद रिलीज होने वाली इस फिल्‍म को ओपनिंग तो बहुत जोरदार मिलने वाली है, लेकिन फिल्‍म में दम कितना है, इसका पता फिल्‍म के रिलीज होने के बाद लग पाएगा। अगर फिल्‍म पिछली 'दबंग' की तरह लोगों को पसंद आई तो सलमान ख़ान अपनी ब्‍लॉकबस्‍टर फिल्‍म 'एक था टाइगर' का रिकॉर्ड तोड़ते हुए नए रिकॉर्ड की रचना करेंगे, क्‍यूंकि फिल्‍म रिलीज होने के बाद फिल्‍म के पास कमाई करने के लिए क्रिसमिस डे, सर्दी की छुट्टियां एवं नए साल की पूर्व संध्‍या जैसे अवसर हैं। और 'दबंग 2' से एक सप्‍ताह पूर्व एवं दो सप्‍ताह बाद कोई बड़ी फिल्‍म रिलीज नहीं हुई। ऐसे में सिने प्रेमी दबंग देखने के लिए बेताब हैं। ज्ञात रहे कि 2009 से 2012 तक सलमान ख़ान ने करीबन आठ फिल्‍में की, जिनमें से ज्‍यादातर फिल्‍में 100 करोड़ से ऊपर बॉक्‍स ऑफिस पर क्‍लेकशन करने में सफल रही। बॉडीगार्ड एवं एक था टाइगर ने तो 200 करोड़ से ऊपर की कमाई की, इन दोनों फिल्‍मों ने बॉक्‍स ऑफिस प

नई 'जंजीर' का नया 'शेरख़ान'

चित्र
-: वाईआरएन सर्विस :- अमिताभ बच्‍चन के कैरियर को नया मोड़ देने वाली फिल्‍म 'जंजीर' का रीमेक बनने जा रहा है, जिसका निर्देशन अपूर्वा लाखिया शूटआऊट एट लोखंडवाला फेम कर रहे हैं। इस फिल्‍म में प्राण वाला किरदार संजय दत्‍त कर रहे हैं, जिनको इस साल दर्शकों ने कांचा छीना एवं सरदार के रोल में देखा और पसंद किया। फिल्‍म जगत के सूत्रों को उम्‍मीद है कि पठान के किरदार में भी संजय दत्‍त बेहद प्रभाव छोड़ेंगे। रामशरण तेजा एवं प्रियंका चोपड़ा की मुख्‍य भूमिका वाली इस फिल्‍म में शेरख़ान के रोल के लिए बॉलीवुड के कई चेहरों को लेकर अटकलें लगाई जा रही थी, लेकिन अंत में अपूर्वा लाखिया ने संजय दत्‍त को इस के लिए चुनना। संजय दत्‍त के साथ अपूर्वा लाखिया काम कर चुके हैं। इस फिल्म के 12 अप्रैल को रिलीज होने की पूरी पूरी संभावना है। ज्ञात रहे कि अग्‍निपथ, डॉन आदि रीमेक फिल्‍मों में प्रियंका चोपड़ा अभिनय कर चुकी हैं, यह उनकी तीसरी रीमेक फिल्‍म होगी।

यश चोपड़ा का देहांत, ''जब तक है जान'' आखिरी फिल्‍म

चित्र
प्रसिद्ध फिल्म निर्माता-निर्देशक यश चोपड़ा का 80 साल की उम्र में मुंबई में देहांत हो गया है। उन्हें डेंगू से पीड़ित होने के बाद लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। प्रसिद्ध निर्माता-निर्देशक यश चोपड़ा नहीं रहे। लीलावती अस्पताल में रविवार को उनका निधन हो गया है। वो पिछले 9 दिनों से लीलावती अस्पताल में भर्ती थे। यश चोपड़ा डेंगू से पीड़ित थे। उम्मीद की जा रही थी कि वो जिल्दी जल्दी ठीक होकर घर लौट जाएंगे लेकिन अब यश चोपड़ा नहीं रहे। यश चोपड़ा ने बॉलीवुड का प्रतिष्ठित बैनर यशराज फ़िल्म की नींव रखी थी। यश चोपड़ा ने कई मल्टी स्टारर फ़िल्में बनाईं। यश चोपड़ा के परिवार में पत्नी पामेला चोपड़ा एवं दो लड़के आदित्य एवं उदय हैं। यश चोपड़ा 'जब तक है जान' की शूटिंग में व्यस्त थे। स्वास्थ्य खराब होने के कारण फिल्म की शूटिंग के कुछ हिस्सों की शूटिंग को रोक दिया गया था। उन्होंने इस फिल्म के साथ ही फिल्म निर्माण से संन्यास की घोषणा कर दी थी। को उनकी फिल्म 'दाग', 'दीवार', 'चांदनी', 'वक्त', 'सिलसिला' और 'दिल तो पागल है' जैसी फिल्मों के लिए जाना