संदेश

सिने जगत लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पंजाबियत के 'मान' को 'डी लिट' का सम्‍मान

चित्र
-: वाईआरएन सर्विस :- पंजाबियत के मान पंजाबी गायक एवं अभिनेता गुरदास मान को पटियाला स्‍थित पंजाबी यूनिवर्सिटी में गत शुक्रवार को आयोजित हुए 36वें वार्षिक दीक्षांत समारोह के दौरान पंजाब के राज्यपाल शिवराज पाटिल ने डॉक्टरेट ऑफ लिटरेचर (डी-लिट) की डिग्री सम्‍मानित किया। इससे पहले 2010 में ब्रिटेन के वोल्वरहैम्टन विश्वविद्यालय ने पंजाबी गायक गुरदास मान को विश्व संगीत में डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया गया था। गुरदास मान के संगीत कैरियर की शुरूआत 1980 में जालंधर दूरदर्शन पर नववर्ष के कार्यक्रम में गाए 'दिल दा मामला है' गीत से हुई। इस गीत की सफलता ने उनको संगीत की दुनिया में उतरने के लिए मजबूर कर दिया। उनका परिवार नहीं चाहता था कि वो संगीतक दुनिया में कदम रखें, लेकिन आज केवल उनका परिवार ही नहीं, पूरा पंजाब उन पर गर्व करता है, क्‍योंकि उन्‍होंने पंजाबी संगीत को देश विदेश में लोकप्रिय ही नहीं बनाया, बल्‍कि उन्‍होंने हमेशा साफ सुथरी गायकी को प्राथमिकता दी।

खिलाड़ी कुमार ने दी समकालीनों को मात

चित्र
-: वाईआरएन सर्विस :- 'खिलाड़ी 786' भले ही बॉक्‍स ऑफिस पर 65 करोड़ रुपए कमाने में सफल हुई, मगर कुल मिलाकर 2012 अक्षय कुमार के लिए बेहद लक्‍की ईयर रहा है, क्‍यूंकि इस साल रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्‍मों ने लगभग चार सौ करोड़ तक की कमाई की। रविवार को अंधेरी स्‍पोर्ट्स कम्‍पलेक्‍स में आयोजित तीसरे बिग स्‍टार इंटरटेनमेंट अवार्ड 2012 समारोह में अक्षय कुमार ने तीन पुरस्‍कारों पर अपना कब्‍जा जमाया। इस समारोह के दौरान अक्षय कुमार बेस्‍ट एक्‍शन हीरो, बेस्‍ट फिल्‍म निर्माता एवं बेस्‍ट कामेडी एक्‍टर के लिए पुरस्कृत किया गया, क्रमश: रौउड़ी राठौड़, ओह माय गॉड एवं हाऊसफुल। इस मौके पर अक्षय कुमार की लक्‍की चैम रही कैटरीना कैफ को रोमांटिक रोल एवं एक्‍शन रोल के लिए सम्‍मानित किया गया, जो उन्‍होंने क्रमश: जब तक है जान एवं एक था टाइगर में निभाए। इसके अलावा शाहरुख ख़ान एवं कैटरीना कैफ को बेस्‍ट कपल ऑन स्‍क्रीन पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया गया।

11 जनवरी को भिड़ेंगे दो दिग्‍गज

चित्र
-: वाईआरएन सर्विस :- अगस्‍त, नवम्‍बर, दिसम्‍बर बॉलीवुड के लिए बेहद सुखद रहा है अन्‍य महीनों की बजाय। जनवरी की शुरूआत में फिल्‍म निर्माता मेगाबजट फिल्‍मों को रिलीज करने से डरते हैं, क्‍यूंकि जरवरी में रिलीज हुई ज्‍यादातर फिल्‍मों को निराशा ही मिली है। मगर इस बार जनवरी में छोटे बजट और बड़े बजट की दोनों फिल्‍में रिलीज होने जा रही हैं, जिनसे उम्‍मीद करना बेईमानी नहीं होगी, क्‍यूंकि इस बार जनवरी महीने में विशाल भारद्वाज, कमल हसन, अब्‍बास मस्‍तान, सुधीर मिश्रा जैसे दिग्‍गज अपनी फिल्‍मों को रिलीज कर रहे हैं। जनवरी में बॉलीवुड 'टेबल नम्‍बर 21' और 'राजधानी एक्‍सप्रेस' से 4 जनवरी को खिड़की पर दस्‍तक देगा। 'टेबल नम्‍बर 21' में राजीव खंडेलवाल और परेश रावल हैं, जिनसे अच्‍छी फिल्‍म की उम्‍मीद की जा सकती है। वहीं 'राजधानी एक्‍सप्रेस' से खिड़की के प्‍लेटफार्म पर टेनिस स्‍टार लिएंडर पेस उतर रहे हैं, उनके साथ जिम्‍मी शेरगिल जैसा सितारा है। जबकि 11 जनवरी को विशाल भारद्वाज की 'मटरू की बिजली का मंडोला' रिलीज हो रही है। विशाल को बॉलीवुड में लीक से हटकर फिल्‍म

'दबंग' के आगे आौर पीछे कोई नहीं

चित्र
-: वाईआरएन सर्विस :-   2012 की मेगा बजट एवं अंतिम फिल्‍म 21 दिसम्‍बर को रिलीज हो रही है। इस फिल्‍म से बॉलीवुड को बहुत ज्‍यादा उम्‍मीदें हैं। पांच दिन बाद रिलीज होने वाली इस फिल्‍म को ओपनिंग तो बहुत जोरदार मिलने वाली है, लेकिन फिल्‍म में दम कितना है, इसका पता फिल्‍म के रिलीज होने के बाद लग पाएगा। अगर फिल्‍म पिछली 'दबंग' की तरह लोगों को पसंद आई तो सलमान ख़ान अपनी ब्‍लॉकबस्‍टर फिल्‍म 'एक था टाइगर' का रिकॉर्ड तोड़ते हुए नए रिकॉर्ड की रचना करेंगे, क्‍यूंकि फिल्‍म रिलीज होने के बाद फिल्‍म के पास कमाई करने के लिए क्रिसमिस डे, सर्दी की छुट्टियां एवं नए साल की पूर्व संध्‍या जैसे अवसर हैं। और 'दबंग 2' से एक सप्‍ताह पूर्व एवं दो सप्‍ताह बाद कोई बड़ी फिल्‍म रिलीज नहीं हुई। ऐसे में सिने प्रेमी दबंग देखने के लिए बेताब हैं। ज्ञात रहे कि 2009 से 2012 तक सलमान ख़ान ने करीबन आठ फिल्‍में की, जिनमें से ज्‍यादातर फिल्‍में 100 करोड़ से ऊपर बॉक्‍स ऑफिस पर क्‍लेकशन करने में सफल रही। बॉडीगार्ड एवं एक था टाइगर ने तो 200 करोड़ से ऊपर की कमाई की, इन दोनों फिल्‍मों ने बॉक्‍स ऑफिस प

नई 'जंजीर' का नया 'शेरख़ान'

चित्र
-: वाईआरएन सर्विस :- अमिताभ बच्‍चन के कैरियर को नया मोड़ देने वाली फिल्‍म 'जंजीर' का रीमेक बनने जा रहा है, जिसका निर्देशन अपूर्वा लाखिया शूटआऊट एट लोखंडवाला फेम कर रहे हैं। इस फिल्‍म में प्राण वाला किरदार संजय दत्‍त कर रहे हैं, जिनको इस साल दर्शकों ने कांचा छीना एवं सरदार के रोल में देखा और पसंद किया। फिल्‍म जगत के सूत्रों को उम्‍मीद है कि पठान के किरदार में भी संजय दत्‍त बेहद प्रभाव छोड़ेंगे। रामशरण तेजा एवं प्रियंका चोपड़ा की मुख्‍य भूमिका वाली इस फिल्‍म में शेरख़ान के रोल के लिए बॉलीवुड के कई चेहरों को लेकर अटकलें लगाई जा रही थी, लेकिन अंत में अपूर्वा लाखिया ने संजय दत्‍त को इस के लिए चुनना। संजय दत्‍त के साथ अपूर्वा लाखिया काम कर चुके हैं। इस फिल्म के 12 अप्रैल को रिलीज होने की पूरी पूरी संभावना है। ज्ञात रहे कि अग्‍निपथ, डॉन आदि रीमेक फिल्‍मों में प्रियंका चोपड़ा अभिनय कर चुकी हैं, यह उनकी तीसरी रीमेक फिल्‍म होगी।

लिएंडर पेस की 'राजधानी एक्‍सप्रेस' 4 को पहुंचेगी खिड़की पर

चित्र
-: वाईआरएन सर्विस :- टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस की 'राजधानी एक्‍सप्रेस' चलने के लिए तैयार है। इसकी पहली झलक कल मुम्‍बई में देखने को मिली, लेकिन इस मौके पर लिएंडर पेस नहीं दिखाई पड़े। सूत्रों की मानने तो वह कोलकाता थे, और फ्लाइट लेट होने के कारण मुम्‍बई में आयोजित समारोह में नहीं पहुंच पाए। 'राजधानी एक्‍सप्रेस' से अपने अभिनय की शुरू करने वाले लिएंडर पेस की 'राजधानी एक्‍सप्रेस' अगले साल 4 जनवरी को रिलीज होने जा रही है। अशोक कोहली के निर्देशन में बनी 'राजधानी एक्सप्रेस' में जिमी शेरगिल, प्रियांशु चटर्जी एवं गुलशन ग्रोवर भी नजर आएंगे। इस फिल्‍म में नजर आने वाली अभिनेत्री सयाली भगत ने मशहूर टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस की 'राजधानी एक्सप्रेस' में उनके अभिनय की प्रशंसा की है। सयाली ने फिल्म की पहली झलक के प्रदर्शन के मौके पर कहा कि लिएंडर पेस बहुत मेहनती इंसान हैं। मैंने उनके साथ जितने भी दृश्य फिल्माए हैं, उनके लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की। फिल्‍म में गनमैन का किरदार निभा रहे पेस का नाम केशव है। जो बंदूक पहुंचाने के लिए दिल्ली-मुंबई राजधानी में सवार होता है

विद्या के हाथों पर सिद्धार्थ की मेहंदी

चित्र
-: वाईआरएन सर्विस :- बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन आज यूटीवी के प्रमुख सिद्धार्थ रॉय कपूर के साथ परिणय सूत्र में बंध गईं। बॉलीवुड के इस शादी समारोह में पंजाबी और तमिल परंपराओं का मेलजोल देखने को मिला। 34 साल की इस विद्या ने गत गुरुवार को अपने हाथों में सिद्धार्थ के नाम की मेहंदी रचाई थी। मेहंदी की रस्म जुहू के आलीशान होटल में सम्पन्न हुई, जहां नजदीकी रिश्तेदार और दोस्त ही शामिल हुए थे। शादी समारोह में बॉलीवुड की बहुत कम हस्‍तियों को बुलाया गया था। कैरियर केरल में जनमीं एवं मुम्‍बई में पली बढ़ी विद्या बालन ने अभिनय की दुनिया में कदम एक टीवी सीरियल 'हम पांच' से अपने कैरियर की शुरूआत की, मगर गत दिसम्‍बर में रिलीज हुई 'द डर्टी पिक्‍चर' ने विद्या बालन को हॉट अभिनेत्रियों में शुमार कर दिया। इसके बाद इसी साल रिलीज हुई 'कहानी' ने तो विद्या बालन के कैरियर को नया आयाम दिया। गौरतलब है कि विद्या बालन ने अपने सात साल के कैरियर में बहुत कम फिल्‍में की हैं, लेकिन ज्‍यादातर फिल्‍में सफल हुई हैं। उनकी सफल फिल्‍मों में 'परिणीता' 'लगे रहो मुन्‍ना भाई' 'गु

नील नितिन बने डेविड

चित्र
-: वाइआरएन सर्विस :- 'न्‍यू यार्क', 'सात खून माफ' एवं 'जेल' के बाद नील नितिन मुकेश शैतान फेम बेजॉय की अगली फिल्‍म 'डेविड' में नजर आएंगे। इस फिल्‍म को दो भाषाओं में रिलीज किया जाएगा, मगर नील नितिन केवल हिन्‍दी वर्जन में नजर आएंगे। इस फिल्‍म का प्रोमो को 13 दिसम्‍बर 2012 को यू ट्यूब पर रिलीज किया गया है। इसमें नील नितिन एक दमदार रोल में नजर आ रहे हैं। फिल्म का प्रोमो प्रभाव डालता है। इस फिल्‍म में नील नीतिन एक गैंगस्‍टर की भूमिका निभाते नजर आएंगे। पहली फरवरी को रिलीज होने वाली इस फिल्‍म से नील नीतिन के कैरियर को एक नई उड़ान मिल सकती है, अगर यह फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस पर सफल हो गई। नील नीतिन ने इस फिल्‍म का प्रोमोशन करना शुरू कर दिया है। उन्‍होंने अपने नए टि्वट में इस फिल्‍म के प्रोमो को सांझा किया है।

कुणाल खेमु के लिए शुभ होगा 2013!

चित्र
-:वाईआरएन सर्विस:- सफलता के लिए रुपहले पर्दे पर जद्दोजहद कर रहे कुणाल खेमु के लिए फरवरी 2013 अहम हो सकता है, क्‍यूंकि अगले साल उनकी एक 'गो गोआ गोन' नामक फिल्‍म रिलीज हो रही है। इस फिल्‍म में उनके साथ सैफ अली ख़ान काम करते हुए नजर आएंगे, जो बेहद दिलचस्‍प बात है, क्यूंकि कुणाल और सोहा अली ख़ान के अफेयर्स के चर्चे पूरे बॉलीवुड में हैं। अपनी दूसरी मोहब्‍बत को परवान चढ़ा चुके 'सैफ अली ख़ान' शायद अब अपनी बहन का भी घर बसाकर दम लेंगे। वरना असफल सितारे पर कोई पैसे नहीं लगाता खासकर बॉलीवुड में। इसके अलावा सोहा अली ख़ान भी बीवी साहेब और गैंगस्‍टर जैसी सफल फिल्‍म के स्‍विकल में अभिनय करती नज़र आएंगी। कुल मिलाकर 2013 कुणाल खेमु के लिए शुभ साबित हो सकता है। बाकी तो राम ही राखे।

फिल्‍म समीक्षा 'तलाश' से 'खिलाड़ी 786' तक

चित्र
-: वाईआरएन सविर्स :- 'तलाश' बड़े नामों के साथ बनाई गई एक साधारण फिल्‍म। आमिर ख़ान के साथ लोगों का ब्रांड पर विश्‍वास वाला रिश्‍ता हो सकता है, लेकिन 'तलाश' फिल्‍म निराश करती है। फिल्‍म की कहानी एक सड़क हादसे से शुरू होती है और खत्‍म भी एक सड़क हादसे के बाद। मगर इस दौरान फिल्‍म में बहुत साधारण सी कहानी है, सस्‍पेंस के नाम पर आपको वहां कुछ भी नहीं मिलेगा। अंत में आप कई सवालों के जवाब की तलाश में तलाश को अलविदा कहेंगे। इस फिल्‍म को कहानी से जोड़कर देखने वालों के लिए इस फिल्‍म में निराशा के सिवाय कुछ नहीं। गम्‍भीर अभिनय तो आमिर बाख़ूबी कर लेते हैं। टूटे परिवार के रिश्‍तों को चलते चलते में रानी मुखर्जी से पहले भी रुपहले पर्दे पर जीवंत कर चुकी हैं। वेश्‍या के रूप में करीना को देखना कहीं भी सुकून नहीं देता। इससे बेहतर होता अगर कोंकणासेन को इस रोल के लिए चुना होता। फिल्‍म का सस्‍पेंस तो इंटरमेशन में तोड़ देते हैं। सीबीआई एवं अन्‍य मर्डर मिस्‍ट्री हल करने वाले सीरियल देख चुके लोगों के लिए तलाश में कुछ भी खास नहीं। अंतिम हादसे से पूर्व करीना की एंट्री जबरदस्‍त है। अगर वहां आक

दबंग 2 में 'छेदी सिंह' नहीं

चित्र
-: वाइआरएन सर्विस :- चुलबल पांडे कम बैक विद दबंग टू 21 दिसम्‍बर, लेकिन उनके साथ 'छेदी सिंह' नहीं होंगे। अनुराश कश्‍यप द्वारा निर्देशित फिल्‍म दबंग में विलेन की मुख्‍य भूमिका निभाने वाले सोनू सूद उर्फ छेदी सिंह, इस बार दबंग 2 का हिस्‍सा नहीं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस बार चुलबुल पांडे की टक्‍कर रुपहले पर्दे पर 'छेदी सिंह' से नहीं बल्कि ठाकुर बच्‍चा लाल से है, जिस किरदार को प्रकाश राज निभा रहे हैं। इस फिल्‍म में भी 'सोनू सूद' को लेने की प्‍लानिंग थी, लेकिन विलेन का मुख्‍य रोल प्रकाश राज के पास जाने से, अरबाज खान को लगा कि छेदी सिंह के साथ न इंसाफी होगी, उन्‍होंने इस बारे में सोनू सूद से बात की तो उन्‍होंने सहमति प्रकट करते हुए खुद को फिल्‍म से अलग कर लिया। उम्‍मीद है कि सोनू सूद और अरबाज ख़ान शीघ्र की नई फिल्‍म में एक साथ काम करते हुए नजर आएंगे, बतौर निर्माता एक्‍टर।

परिणीति पर फराह ख़ान की नजर

चित्र
-: वाईआरएन सर्विस :- दो सफल फिल्‍मों का निर्देशन एवं कई सफल गीतों की कोरियोग्राफी कर चुकी फराह ख़ान की इन दिनों निगाह बॉलीवुड की नई सुंदरी परिणीति चोपड़ा है। बीबीसी को दिए एक साक्षात्‍कार में फराह ख़ान ने एक सवाल के जवाब में कहा कि परिणीति चोपड़ा के साथ वो भविष्‍य में काम करना चाहेंगी। उन्होंने कहा कि परिणीति खूबसूरत तो हैं लेकिन वो उन्हें ग्लैमरस अवतार में पेश करना चाहती हैं। गौरतलब है कि अभी तक परिणीति की छवि एक सीधी सादी हिंदुस्तानी लड़की की है। फराह साल 2012 को अपने लिए अच्छा मानती हैं। इस साल बतौर अभिनेत्री उन्होंने फिल्म शिरीन फरहाद से अपने करियर की शुरुआत की और फिल्म को समीक्षकों की तरफ से अच्छी प्रतिक्रिया भी मिली है। ध्‍यान रहे है कि दबंग 2 का सबसे बेहतरीन गीत फेवीकोल को फराह ख़ान ने कोरियोग्राफ किया है।

'दबंग' के बाद 'बेशर्म', पोस्‍टर रिलीज

चित्र
-: वार्इआरएन सर्विस :-   'दबंग' से रुपहले पर्दे पर बतौर निर्देशक उतरने वाले अभिनव कश्‍यप ने अपनी अगली फिल्‍म 'बेशर्म' का पोस्‍टर रिलीज कर दिया है। अभिनव कश्‍यप, अनुराग कश्‍यप के भाई हैं, जिनको लीक से हटकर फिल्‍में बनाने के लिए जाना जाता है। अभिनव 'दबंग' का निर्देशन करने के अलावा 'जंग' 'मनोरमा सिक्‍स फीट अंडर' एवं '13बी' के लिए संवाद लिख चुके हैं। अभिनव की 'बेशर्म' में रणबीर कपूर लीड रोल करते हुए नजर आएंगे। इस फिल्‍म में रणबीर कपूर के अलावा ऋषि कपूर, नीतू सिंह एवं पल्‍लवी शारदा नजर आएंगे। इस फिल्‍म के अगले साल गांधी जयंती पर रिलीज होने की उम्‍मीद है।

पंजाबी पुत्र ''धर्मेंद्र'' हुए 77 साल के

चित्र
-:  वार्इआरएन सर्विस :- घरवालों के खिलाफ जाकर बॉलीवुड में कदम रखा। धीरे धीरे एक फलौदी छवि बनाई। एक्‍शन से कॉमेडी तक हर किरदार को अपने लाजवाब अभिनय जीवंत किया और आज भी निरंतर लगे हुए हैं, जब वो अपनी जिन्‍दगी के 78वें वर्ष में प्रवेश कर रहे हैं, जी हां, आज बात चल रही है बॉलीवुड के ही मैन धर्मेंद्र साहेब की। कहते हैं कि एक समय था, जब उनको नौकरी के लिए 80 रुपए वेतन का ऑफर दिया गया था। इस ऑफर ने धर्मेंद्र को ही नहीं, बल्‍कि उनके बाबू जी को भी निराशा किया था। मगर धर्मेंद्र ने इस ऑफर को स्‍वीकार किया। कुछ दिनों बाद यह ऑफर तीन सौ रुपए महीने में बदल गया। मगर उनके बाबू जी ने उनको विदेश जाने से मना कर दिया, क्‍यूंकि वो आर्य समाज स्‍क्‍ूल में टीचर थे, वो नहीं चाहते थे कि उनका बेटा विदेशी रंग रूप में ढले। इस दौरान जल्‍दबाजी में धर्मेंद्र की शादी प्रकाश कौर से करवा दी गई, तब धर्मेंद्र की उम्र बहुत कम थी। बॉलीवुड की ओर शादी के बाद धर्मेंद्र स्‍थिर होना चाहते थे, ऐसे में वो किसी नई नौकरी की तलाश में थे, तभी उन्‍होंने फिल्‍मफेयर यूनाइटेड प्रोड्यूसर्स के प्रतिभा चुनावों की घोषणा पढ़ी। इसको

क्‍यूं है उम्‍मीद ''खिलाड़ी 786'' से

चित्र
-: वाईआरएन सर्विस :- जहां ''तलाश'' से निराशा दर्शक ''खिलाड़ी 786'' उम्‍मीद लगाए बैठे हैं, वहीं फिल्‍मी पंडितों का मानना है कि अक्षय कुमार की यह तीसरी फिल्‍म होगी 2012 की, जो 100 करोड़ के क्‍लब में एंट्री बहुत जल्‍द अपना नाम दर्ज करेगी, इससे पहले इस क्‍लब में हाऊसफूल, राउडी राठौड़ है, जबकि 20 करोड़ के बजट में तैयार हुई ओह माय गॉड भी केवल 17 करोड़ के फर्क से पीछे रह गई। उम्‍मीद क्‍यूं दरअसल हिमेश एवं अक्षय की जोड़ी क्रमश संगीतकार एवं अदाकार के रूप में बेहद पुरानी है, भले ही अदाकार एवं निर्माता के रूप में नई हो। अक्षय कुमार जब बुरे दौर से गुजर रहा था, जब उसकी फिल्‍में बॉक्‍स ऑफिस खिड़की पर पानी भी नहीं मांग रही थी, जब हिमेश के संगीत ने दर्शकों को सिने खिड़की तक खींचकर लाने में बड़ा योगदान अदा किया। अक्षय कुमार की एतराज, इंसान, हम को दीवाना कर गए, नमस्‍ते लंडन, ओह माय गॉड तक का म्‍यूजिक हिमेश ने तैयार किया। इस बार भी हिमेश का म्‍यूजिक और अक्षय की अदाकारी दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है। एक और कारण वो है फिल्‍म के टाइटल में खिलाड़ी शब्‍द का होना। अक

शेखर कपूर का ''पानी''

चित्र
कहते हैं हर चीज का एक अपना समय होता है। वक्‍त से पहले और नसीब से ज्‍यादा किसी को कुछ नहीं मिलता। कुछ ऐसा हुआ है शेखर कपूर के ''पानी'' मिशन के साथ। शेखर कपूर को हटकर फिल्‍में बनाने के लिए जाना जाता है। शेखर कपूर की फिल्‍में आज भी लोगों के दिलों में बसती हैं चाहते वो मासूम हो या मिस्‍टर इंडिया या बैडिट क्‍वीन। उसके बाद शेखर कपूर ने हिन्‍दी सिने के लिए टाइम मशीन बनाने की कोशिश की, जो कोशिश किसी कारण सफल न हो सकी, मगर 13 साल पहले लिखी कहानी ''पानी'' को आखिर बहने के लिए रास्‍ता मिल ही गया, और 2013 तक यह पानी सिनेमा घरों तक आएगा। 6 दिसम्‍बर को 67 साल पूरे करने जा रहे शेखर कपूर के लिए 2013 बेहद अहम होगा, क्‍यूंकि इस साल वो अपने ड्रीम प्रोजेक्‍ट को पूरा करने जा रहे हैं। इस प्रोजेक्‍ट को पूरा करने में उनका साथ यशराज बैनर्स देने वाला है, जो पिछले कुछ सालों से लगातार बॉक्‍स ऑफिस पर मोटी कमाई कर रहा है। भले यशराज बैनर की फिल्‍में उतना जादू सिने खिड़की पर न दिखा पाती हों, जितने की उनसे उम्‍मीद की जाती है, फिर भी कमाई के मुकाबले में कोई जवाब नहीं यशराज बैनर का, प्

बस! मुझे ट्रैफिक चाहिए

आज की ब्रेकिंग न्‍यूज क्‍या है ? सर अभी तक तो कोई नहीं, लेकिन उम्‍मीद है कि कोई दिल्‍ली से धमाका होगा। अगर न हुआ तो। फिर तो मुश्‍िकल है सर। बस! मुझे ट्रैफिक चाहिए। कुछ ऐसे ही संवाद होते हैं आज के बाजारू मीडिया संपादक के। मजबूरी का नाम महात्‍मा गांधी हो या मनमोहन सिंह, कोई फर्क नहीं पड़ता। मजबूरी तो मजबूरी है। उसके सामानर्थी शब्‍द ढूंढ़ने से कुछ नहीं होने वाला। पापी पेट के लिए कुछ तो पाप करने पड़ते हैं। आज मीडिया हाऊसों की वेबसाइटों को अश्‍लील वेबसाइटों में तब्‍दील किया जा रहा है। अगर कोई ब्रेकिंग न्‍यूज नहीं तो क्‍या हुआ, तुम कुछ बनाकर डालो, अश्‍लील फोटो डालो, लिप लॉक की फोटो डालो। मुझे तो बस! मुझे ट्रैफिक चाहिए। इतना ही नहीं, मासिक पत्रिकाएं भी कहती हैं अब कुछ करो, बुक स्‍टॉलों पर ट्रैफिक चाहिए, वरना घर जाइए। हर किसी को ट्रैफिक चाहिए। हर कोई ट्रैफिक के पीछे दौड़ रहा है। सड़कें ट्रैफिक से निजात पाना चाहती हैं, मगर ऐसा हो नहीं पा रहा। पैट्रोल के रेट बढ़ रहे हैं तो कंपनियां वाहनों के रेट गिराकर डीजल मॉडल उतार रही हैं। ट्रैफिक कम होने का नाम नहीं ले रहा, वहीं दूसरी तरफ नेता अभिनेता भी ट

पहले मां बनो, फिर बनो पत्‍नी

चित्र
टोटोपाडा के जंगल से बॉलीवुड तक | हम नया कुछ नहीं करते, हम पुराने को तरीकों फिर से दोहराते हैं, लेकिन ख़बरों में आने के बाद वो नया सा लगने लगता है चाहे वो योग या फिर लिव इन रिलेशन का कनेक्‍शन। भारत भूटान सीमा पर एक टोटोपाडा नामक ऐसी जगह है, जहां आज भी शादी से पहले लड़की को गर्भवती होना पड़ता है। कहते हैं कि टोटो जनजाति समुदाय के लड़के को जो लड़की पसंद आती है, वो उसके साथ फरार होता है एवं लड़का लड़की एक साथ रहते हैं, कुछ महीनों बाद जब लड़की गर्भधारण कर लेती है तो लड़की को शादी के काबिल माना जाता है। भले ही हम हिन्‍दी फिल्‍मों में कुछ महिलाओं को त्रासदी झेलते देखते हैं, जब वो अपने प्रेमी से कहती हैं, जोकि फिल्‍म में विलेन है, लेकिन लड़की के लिए प्रेमी, मैं तुम्‍हारे बच्‍चे की मां बनने वाली हूं। मगर बॉलीवुड की कहानी भी रुपहले पर्दे से बेहद अलग है, जहां बहुत सी अभिनेत्री हैं, जो टोटोपाडा की प्रथा को बॉलीवुड में स्‍थापित कर चुकी हैं। ख़बरों की मानें तो बॉलीवुड की सदाबाहर अभिनेत्री श्रीदेवी ने बोनी कपूर से उस समय शादी की थी, जब वह करीबन सात माह की गर्भवती थी। परदेस से बॉलीवुड में प

बनेगा ओह! माय गॉड का स्‍किवल

चित्र
मराठी सिनेमा में प्रवेश करने के बाद होगा पंजाबी, बंगाली एवं दक्षिण की तरफ रुख   अभिनेता, निर्माता अक्षय कुमार एवं परेश रावल की अभिनीत फिल्‍म ओह! माय गॉड का स्‍िकवल बनेगा। 43वां अंतर्राष्‍ट्रीय फिल्‍मोत्‍सव होस्‍ट कर रहे अक्षय कुमार अपनी बिजनस पार्टनर अश्‍िवनी जर्डी के साथ एक मराठी फिल्‍म कोल्‍हापुर 72 माइल्‍स एक प्रवास का निर्माण भी कर रहे हैं। इस फिल्‍म के बाद हो सकता है अक्षय कुमार एवं अश्‍विनी यार्डी की संयुक्‍त फिल्‍म निर्माण कंपनी गेजिंग गोट ओह! माय गॉड का निर्माण करे। सूत्रों की माने तो अक्षय कुमार का मानना है कि और भी काफी मुद्दे हैं, जिस पर फिल्‍म निर्माण किया जा सकता है। अब देखना यह है कि ओह! माय गॉड का स्‍किवल दर्शकों को कितना पसंद आता है, वैसे भी बॉलीवुड में स्‍िकवल बनाने की होड़ सी लगी हुई है। रेस टू, दबंग टू, रॉक ऑन टू, वन्‍स टाइम अपन एट मुम्‍बई टू, हाऊस फुल टू ब्‍लॉ ब्‍लॉ। सुनने में तो यह भी आया है कि अक्षय कुमार बहुत जल्‍द पंजाबी, बंगाली एवं दक्षिण की तरफ रूख करने वाले हैं। ऐसा लगता है कि अक्षय कुमार एवं अश्‍िवनी यार्डी बॉलीवुड से बाहर निकलकर कुछ ऐसा करने च

करीना को शादी के बाद एक नए सवाल ने घेरा

चित्र
किड नॉट नाऊ - करीना ने कहा                  भले ही करीना ने अपने कैरियर की शुरूआती फिल्‍म रिफ्यूजी में प्रस्‍व पीड़ा को रुपहले पर्दे पर सहन करते हुए नजर आई, लेकिन रियल लाइफ में अभी उनका मां बनने का कोई इरादा नहीं। यह बात उन्‍होंने चंडीगढ़ में आयोजित एक प्रेस समारोह के दौरान कही। गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व करीना एवं सैफ अली खान ने अपने लिव इन रिलेशनशिप को निकाह में बदला है। सवाल का जवाब देते हुए करीना ने कुछ यूं कहा, किड...नॉट नाऊ...आई एम टू यंग। आई एम ओनली 32 नाऊ...अभी तो बहुत उम्र पड़ी है। अभी तो मैं खुद बच्ची हूं। हमने और सैफ ने शादी बच्चे के लिए नहीं की थी। न तो अभी मैं और न ही सैफ बच्‍चा चाहते हैं। हम दोनों का पूरा फोकस अभी अपने करियर पर है। लिम्का कांटेस्ट में विजेताओं से मिलने पहुंची करीना ने कहा कि वह अभी बहुत यंग है। महज 32 साल की उम्र हैं इसलिए बच्चे के लिए अभी बहुत वक्त पड़ा है। बच्‍चा उनकी प्राथमिकताओं में दूर-दूर तक नहीं है। जब हमें जरूरत होगी कि हमें एक बच्चे की जरूरत है तब हम उसके बारे में सोचेंगे। यह तब होगा जब मैं फिल्मों को कुछ नया देने की हालत में नहीं होंगी।