संदेश

इंडिका लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

आओ कप्म्यूटर के नोटपैड पर लिखें अपनी भाषा

चित्र
अगर मेरी आज की पोस्ट आपके काम आ सकी तो, इस को आगे भी बढ़ा देना, चाहिए अपने ही ब्लॉग पर अपने ही नाम से। मेरा तो मक्सद सबको सुविधा देना है। इसके लिए आप सब का शुक्रिया होगा। start से चलकर setting पर पहुंचे और वहां से control panel में प्रवेश करें। इसके बाद यहां पर regional and language options पर क्लिक करें। आपके सामने तस्वीर में दिखाया हुआ एक बॉक्स खुलेगा। अब इस बॉक्स पर लिखे languages टैब पर क्लिक करें। यहां पर आपको supplemental language support लिखा दिखाई दे रहा होगा। इसके तले आपको टिक करने के लिए दो ऑप्शन दिखाई दे रहें होंगे। अगर मैं ठीक जा रहा हूं तो आप पहले वाले पर क्लिक करें। बॉक्स के अंत में आपको ok cancel apply तीन ऑप्शन नजर आ रहे होंगे। apply बटन को दबाने से पहले आप अपने कम्प्यूटर में xp की सीडी डालिए, क्योंकि अब आपका कम्प्यूटर एक फाइल मांगेगा। वो आपकी एक्सपी की सीडी में है। कहीं आप बोर तो नहीं हो रहे, अगर हो रहे हैं तो मुझे माफ करें। अब आप यहां क्लिक कर हिन्दी , पंजाबी , गुजराती एवं अन्य भाषाओं की आईएमई download करें। इस क्रिया के खत्म होते ही आप उस साफ्टफेयर को अपने कम