संदेश

आनंद कुमार लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

‘पीपुल्स हीरो’ सुपर-30 के आनंद कुमार बने

आईआईटी संयुक्त प्रवेश परीक्षाओं के लिये कोचिंग मुहैया कराने वाले सुपर-30 के संस्थापक आनंद कुमार को ‘पीपुल’ पत्रिका ने ‘पीपुल्स हीरो’ चुना है. एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि टाइम पत्रिका समूह की पीपुल पत्रिका ने अपने भारतीय संस्करण में आनंद पर एक विस्तृत फीचर प्रकाशित किया है और ‘पीपुल्स हीरो’ की सूची में शामिल किया है. आमतौर पर यह पत्रिका फिल्म और अन्य क्षेत्रों के नामचीन सितारों की खबरें छापती हैं लेकिन इस बार उसने शिक्षा के पेशे से जुड़े व्यक्ति को चुना है. पत्रिका ने कहा, ‘आनंद ने यह अपने बूते किया है जो उल्लेखनीय है.’ विज्ञप्ति में आनंद के हवाले से कहा गया है, ‘पीपुल में जगह पाकर बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं. मैं कोई नामचीन सितारा नहीं हूं. मैं बस एक आम इंसान हूं.’ जापान में 'ग्लोबल 30'  - भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराने वाले चर्चित संस्थान पटना के 'सुपर 30' की तर्ज पर जापान स्थित टोक्यो विश्वविद्यालय ने 'ग्लोबल 30' संचालित करने की योजना बनाई है। इसमें सुपर 30 से एक विद्यार्थी का चयन किया जाएगा, जिसका पूरा खर्च टो