संदेश

अमिताभ बच्‍चन लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

fact 'n' fiction : 'मुकद्दर का सिकंदर' का रीमेक बनाएंगे रामू

चित्र
शोले, डॉन, अग्‍निपथ और जंजीर के बाद अब 'मुकद्दर का सिकंदर' का रीमेक बनाया जाएगा। इसका निर्देशन शोले से प्रेरित होकर आरजीवी की आग बना चुके निर्देशक राम गोपाल वर्मा करेंगे। मुकद्दर का सिकंदर का नया नाम होगा 'डिजस्‍टर ऑफ द सेंचुरी'। खास बात तो यह है कि सह निर्देशक के रूप में सांवरिया फेम संजय लीला भंसाली को भी लेने की बात चल रही है। इस फिल्‍म का निर्माण करने वाली कंपनी किसी भी तरह का रिस्‍क नहीं उठाना चाहती। फिल्‍म रिलीज होने से पहले ऑफर देने की योजना है। या तो नई डिजस्‍टर ऑफ द सेंचुरी देखने के लिए टिकट खरीदें, या फिर आरजीवी की आग को ऑन डिमांग वीडियो के जरिये बुक करवाकर नि:शुल्‍क देखें। देश की आर्थिक राजधानी मुम्‍बई के लोग अब और धंधे में घाटा बर्दाशत नहीं कर सकते, इसलिए सरकार से बातचीत कर फिल्‍म के रिलीज के मौके उन सभी चैनलों को बैन करने की सिफारिश की है, जो डिजस्‍टर ऑफ द सेंचुरी के रिलीज मौके पर आरजीवी की आग को प्रस्‍तुत नहीं करेंगे। महंगे सितारों की लिस्‍ट में शुमार हो चुके बॉलीवुड के सुपर स्‍टार तुषार कपूर को विनोद खन्‍ना के रोल के लिए चुना गया है। उम्‍मी

पंजाबी पुत्र ''धर्मेंद्र'' हुए 77 साल के

चित्र
-:  वार्इआरएन सर्विस :- घरवालों के खिलाफ जाकर बॉलीवुड में कदम रखा। धीरे धीरे एक फलौदी छवि बनाई। एक्‍शन से कॉमेडी तक हर किरदार को अपने लाजवाब अभिनय जीवंत किया और आज भी निरंतर लगे हुए हैं, जब वो अपनी जिन्‍दगी के 78वें वर्ष में प्रवेश कर रहे हैं, जी हां, आज बात चल रही है बॉलीवुड के ही मैन धर्मेंद्र साहेब की। कहते हैं कि एक समय था, जब उनको नौकरी के लिए 80 रुपए वेतन का ऑफर दिया गया था। इस ऑफर ने धर्मेंद्र को ही नहीं, बल्‍कि उनके बाबू जी को भी निराशा किया था। मगर धर्मेंद्र ने इस ऑफर को स्‍वीकार किया। कुछ दिनों बाद यह ऑफर तीन सौ रुपए महीने में बदल गया। मगर उनके बाबू जी ने उनको विदेश जाने से मना कर दिया, क्‍यूंकि वो आर्य समाज स्‍क्‍ूल में टीचर थे, वो नहीं चाहते थे कि उनका बेटा विदेशी रंग रूप में ढले। इस दौरान जल्‍दबाजी में धर्मेंद्र की शादी प्रकाश कौर से करवा दी गई, तब धर्मेंद्र की उम्र बहुत कम थी। बॉलीवुड की ओर शादी के बाद धर्मेंद्र स्‍थिर होना चाहते थे, ऐसे में वो किसी नई नौकरी की तलाश में थे, तभी उन्‍होंने फिल्‍मफेयर यूनाइटेड प्रोड्यूसर्स के प्रतिभा चुनावों की घोषणा पढ़ी। इसको