बालिग हुआ याहू का लोगो, नये रंग रूप में दिखा

याहू ने पहली बार अपना लोगो बदला है। कंपनी बनने के बाद 18 सालों से याहू एक ही लोगो इस्तेमाल करती रही है। याहू का लोगो बदलना उस कवायद का एक हिस्सा है, जिसके तहत 14 महीने पहले गूगल से याहू में सीईओ बन कर आईं मरिसा मेयर कंपनी में काफी कुछ बदलना चाहती हैं।

मरिसा के आने के बाद से याहू के फ्रंट पेज, ईमेल और फ्लिकर फोटो-शेयरिंग सर्विस में बदलाव के साथ-साथ मोबाइल डिवाइसेज़ के ट्रैफिक को खींचने के लिए कई अधिग्रहण किए गए हैं।

नए लोगो को 2 तरीके से दिखाया गया है। एक में सफेद रंग के बैकग्राउंड पर बैंगनी रंग से YAHOO! लिखा है, जबकि दूसरे में बैंगनी रंग का बैकग्राउंड है और टेक्स्ट का रंग सफेद है। याहू ने लोगो को 1.1 अरब डॉलर में खरीदी गई इंटरनेट ब्लॉगिंग सर्विस टम्बलर पर जारी किया।

 

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

हार्दिक निवेदन। अगर आपको लगता है कि इस पोस्‍ट को किसी और के साथ सांझा किया जा सकता है, तो आप यह कदम अवश्‍य उठाएं। मैं आपका सदैव ऋणि रहूंगा। बहुत बहुत आभार।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

महात्मा गांधी के एक श्लोक ''अहिंसा परमो धर्म'' ने देश नपुंसक बना दिया!

सदन में जो हुआ, उसे रमेश बिधूड़ी के बिगड़े बोल तक सीमित न करें

हैप्पी अभिनंदन में महफूज अली

..जब भागा दौड़ी में की शादी

सवारी अपने सामान की खुद जिम्मेदार

भारत की सबसे बड़ी दुश्मन

हैप्पी अभिनंदन में संजय भास्कर