कमाल के निकले प्रणब दा, आम आदमी को न्‍यौता

-: वाईआरएन सर्विस :-
आम आदमी को न्‍यौता, मतलब आम आदमी को, आम आदमी पार्टी को नहीं। राष्‍ट्रपति पद का जिम्‍मा सम्‍हालते ही 13 दिन के अंदर कसाब को फांसी। एक की फांसी को उम्र कैद में बदल दिया। वाह प्रणब दा कमाल। राष्‍ट्रपति के रूप में अपनी उपस्‍थ्‍िाति दर्ज करवाने का शायद प्रणब दा अब कोई मौका चूकने नहीं देंगे।

राष्ट्रपति के प्रेस सचिव वेणु राजमोनी ने संवाददाता सम्‍मेलन को बताया कि राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी के कहने पर हमारे द्वारा ''चेंज ऑफ गार्ड'' समारोह को लेकर लगी हर तरह की बंदिश हटाने का फैसला लिया गया है। अब प्रत्‍येक शनिवार को राष्ट्रपति भवन के प्रांगण के लॉन में करीब 200 लोग पहुंचकर चेंज ऑफ गार्ड का नजारा ले सकेंगे। उन्‍होंने बताया कि राष्‍ट्रपति चाहते हैं कि इस जगह को आम आदमी के लिए भी खोला जाना चाहिए। सर्द मौसम में यह आयोजन हर शविार सुबह दस बजे शुरू होगा।

‘चेंज ऑफ गार्ड’ की परंपरा राष्ट्रपति संपदा में वर्ष 2007 से जारी है। ‘चेंज ऑफ गार्ड’ सेना की एक परंपरा है जिसके तहत पुराने संतरी अपना दायित्व नए संतरियों की टुकड़ी को सौंपते हैं।

टिप्पणियाँ

  1. आपने जो स्लाइडर इस्तेमाल किया है उसमें डिफ़ाल्ट रूप से <h2>code</h2> का इस्तेमाल किया गया है आप इसे <h3>code</h3> कर दीजिए... आपकी साइट पर उपरोक्त स्थान पर <h2> टैग CSS से छुपाया गया है।

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

हार्दिक निवेदन। अगर आपको लगता है कि इस पोस्‍ट को किसी और के साथ सांझा किया जा सकता है, तो आप यह कदम अवश्‍य उठाएं। मैं आपका सदैव ऋणि रहूंगा। बहुत बहुत आभार।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

महात्मा गांधी के एक श्लोक ''अहिंसा परमो धर्म'' ने देश नपुंसक बना दिया!

सदन में जो हुआ, उसे रमेश बिधूड़ी के बिगड़े बोल तक सीमित न करें

हैप्पी अभिनंदन में महफूज अली

हैप्पी अभिनंदन में संजय भास्कर

..जब भागा दौड़ी में की शादी

कपड़ों से फर्क पड़ता है

भारत की सबसे बड़ी दुश्मन