कसाब के बदले सरबजीत को फांसी, नहीं चाहती इमरान खान की पार्टी

पाकिस्‍तान तारीके इंसाफ पीटीआई के अधिकारिक प्रवक्‍ता शाफकत महमूद ने उस ख़बर का खंडन किया है, जिसमें कहा गया था कि कसाब को फांसी देने के बाद पाकिस्‍तान में पीटीआई ने भारतीय कैदी सरबजीत सिंह को फांसी पर लटकाने की मांग की है।

इस ख़बर पर कड़ा रुख अपनाते हुए शाफकत महमूद ने ट्विटर पर कहा कि नेता नसीमुल्लाह खान कौन हैं, वो नहीं जानते, उन्‍होंने कहा कि वो पार्टी के अधिकारिक प्रवक्‍ता हैं, समाचार पत्रों को उनसे पूछ पड़ताल करनी चाहिए थी।

उन्‍होंने कहा है कि कानूनी मामलों के हस्‍तक्षेप करना राजनीतिक पार्टियों का काम नहीं, कानूनी मामलों के लिए अदालतें हैं। उन्‍होंने यह भी कहा है कि नसीमुल्लाह खान का नाम दूसरी बार पार्टी की छवि को धूमिल करने के लिए इस्‍तेमाल किया गया है।

गौरतलब है कि पाकिस्‍तान तारीके इंसाफ क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान ख़ान की पार्टी है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

महात्मा गांधी के एक श्लोक ''अहिंसा परमो धर्म'' ने देश नपुंसक बना दिया!

सदन में जो हुआ, उसे रमेश बिधूड़ी के बिगड़े बोल तक सीमित न करें

हैप्पी अभिनंदन में महफूज अली

..जब भागा दौड़ी में की शादी

सवारी अपने सामान की खुद जिम्मेदार

भारत की सबसे बड़ी दुश्मन

हैप्पी अभिनंदन में संजय भास्कर