आज तक टीवी एंकरिंग सर्टिफिकेट कोर्स, सिर्फ 3950 रुपए में

आजतक के एंकर व एक्सपर्ट्स से सीखिए कैसे आत्‍मविश्‍वास के साथ टीवी पर आते हैं.
इस ऑनलाइन कोर्स में आप आजतक के टॉप क्‍लास एंकर और एक्सपर्ट्स की मदद से वीडियो ट्यूटोरियल के माध्‍यम से कैमरे के सामने प्रभावशाली ढंग से प्रस्‍तुत होना सीखेंगे.
किस के लिए है यह ऑनलाइन कोर्स?
अपनी सुविधानुसार टीवी एंकरिंग में सर्टिफिकेट कोर्स नये और अनुभवी प्रोफेशनल दोनों कर सकते हैं. इस कोर्स में आप जानेंगे टीवी न्यूज चैनल की कार्यप्रणाली, टेलीप्रॉम्पटर का इस्तेमाल, स्टूडियो लाईट्स, अपनी आवाज को कैसे निखारें और कैसे बने स्टाईलिश एंकर.
इस ऑनलाइन कोर्स में आप क्या सीखेंगे?
- आत्‍मविश्‍वास के साथ टीवी स्‍क्रीन पर आना.
- टीवी न्‍यूज चैनल के विषय में.
- जब आप स्‍टूडियो में पहुंचें तो क्‍या उम्‍मीद रखें.
- आवाज को कैसे निखारें.
- टीवी ड्रेस कोड और कैसे आप अपना स्‍टाइल बनाएं.
पाठ्यक्रम
भाग 1- एंकरिंग की बुनियादी जानकारियां
मुख्‍य अंश- अपने को दृढ़ रखना, उर्जा को सहेजना, कैमरे के लेंस से बातें करना, टिप्‍स और तकनीक.
भाग 2-  टीवी न्यूज़ चैनलों की दुनिया
मुख्‍य अंश - टीवी न्‍यूज चैनलों की कार्यप्रणाली, न्यूज़ फॉर्मेट्स और स्टोरी के प्रकार.
भाग 3 - स्टूडियो की बुनियादी जानकारी
मुख्‍य अंश - टिप्‍स, टेलीप्रॉम्‍पटर, माइक्रोफोन, ईयरपीस, स्‍टूडियो सेट, स्‍टूडियो लाईट्स
भाग 4 - आवाज़ को निखारें
मुख्‍य अंश - अपनी आवाज़ को कैसे निखारें टिप्‍स और टेक्निक.
भाग 5 - कैसे बने स्टाईलिश एंकर
मुख्‍य अंश - टीवी ड्रेस कोड, क्‍या पहनें, स्‍टाइल, मेकअप.
भाग 6 - जॉब इंटरव्यू की कैसे करें तैयारी
मुख्‍य अंश - किन बातों का रखें ध्यान: इंटरव्यू , स्क्रीन टेस्ट , ऑडिशन में.

भाग 7 – एंकर टिप्स
मुख्‍य अंश – 'आज तक' के एंकर्स द्वारा प्रोफेशनल टिप्‍स
यह कैसे काम करता है:
- यह एक स्व-नियंत्रित पाठ्यक्रम है
- कोर्स के लिए दाखिला लेने के बाद दो माह तक आप इस कोर्स में लॉग इन कर सकते हैं.
- हर एक भाग को पूरा करने के बाद अगले भाग में जाने के लिए आपको एक ऑनलाइन टेस्ट को पास करना होगा.
- सभी भाग पूरे कर लेने के बाद आपको एक सर्टिफिकेशन परीक्षा देनी होगी, जिसमें कम से कम  'A' , 'B' व 'C' ग्रेड लाने पर आपको आपके नाम से ग्रेड स्कोर के साथ प्रमाणपत्र दिया जाएगा.
ज़रूरी बातें: इस कोर्स में सफल होने के लिए हमारी सलाह है कि छात्र 12वीं की परीक्षा किसी मान्य संस्थान से पास की हो. छात्र हिंदी भाषा में निपुण हो. यह बात कोई मायने नहीं रखती है कि आपका बैकग्राउंड क्‍या है या आपकी योग्‍यता क्‍या है, यह ऑनलाइन क्‍लास आपको टेलीविजन न्यूज़ एंकर की बुनियादी चीजों को क्रमवार ढंग से सिखाएगी.
कोर्स ओवरव्यूः  कोर्स मॉड्यूल टॉपिक से ऑर्गेनाइज है. जब तक इंडीकेट ना किया गया हो तब तक रेग्युलर ऑनलाइन क्लास के जरिए आप वीडियो ट्यूटोरियल पूरा कर सकते हैं. अगले मॉड्यूल तक पहुंचने के लिए हर मॉड्यूल टेस्ट पासिंग ग्रेड के साथ ही पूरा किया जाना चाहिए.
मॉड्यूल कोर्सवर्क में शामिल हैः
  • वीडियो ट्यूटोरियल
  • नोट्स
  • टेस्ट 
इस कोर्स में फाइनल सर्टीफिकेशन परीक्षा भी है. अगर आप सफलतापूर्वक कोर्स पूरा कर लेते हैं तो आप प्रिंटेड सर्टीफिकेट हासिल करेंगे, जिसके मुताबिक आप ने सफलता पूर्वक ये कोर्स किया है और ग्रेड में स्कोर किया है
वीडियो ट्यूटोरियल: हर मॉड्यूल में वीडियो का सक्सेशन, हैंडआउट और ऑनलाइन टेस्ट शामिल है. वीडियो देखकर उसके बाद वाले टेस्ट पूरा करने के लिए आपको प्रोत्साहित करते हैं. बिना एक मॉड्यूल पूरा किए आप दूसरे मॉड्यूल में नहीं पहुंच सकते हैं
टेस्टः हर मॉड्यूल में ऑनलाइन टेस्ट शामिल है. जबतक आप सारे टेस्ट पासिंग ग्रेड के साथ पूरे नहीं करेंगे सिस्टम आपको टेस्ट फिर से देने के लिए प्रॉम्प्ट करता रहेगा. याद रखिए दूसरे मॉड्यूल में पहुंचने के लिए आपको पहले या जारी मॉड्यूल के टेस्ट पासिंग ग्रेड के साथ पूरा करना ही होगा. एक बार छात्र पासिंग स्कोर के साथ टेस्ट पूरा कर ले तो उसे दोबारा टेस्ट के लिए नहीं कहा जाएगा.
सर्टीफिकेशन परीक्षाः इस कोर्स में सर्टीफिकेशन परीक्षा शामिल है. परीक्षा में ग्रेड 'A' , 'B' व 'C' मिलने पर ही सर्टिफिकेट प्राप्त होगा.

टिप्पणियाँ

  1. भैया 3950 रुपये तो काफी कम हैं, कुछ बढ़वाकर दिलवाइए तो टीवी एंकरिंग सर्टिफिकेट कोर्स करने के लिए आवेदन करें।

    जवाब देंहटाएं
  2. क्यूँ कि तस्वीरें भी बोलती है - ब्लॉग बुलेटिन आज की ब्लॉग बुलेटिन मे आपकी पोस्ट को भी शामिल किया गया है ... सादर आभार !

    जवाब देंहटाएं
  3. अच्छी जानकारी आपका धन्यवाद।

    जवाब देंहटाएं
  4. मैं Ba पास हूँ और मुझे anchoring में रुचि है मुझे क्या करना चाहिए

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

हार्दिक निवेदन। अगर आपको लगता है कि इस पोस्‍ट को किसी और के साथ सांझा किया जा सकता है, तो आप यह कदम अवश्‍य उठाएं। मैं आपका सदैव ऋणि रहूंगा। बहुत बहुत आभार।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

महात्मा गांधी के एक श्लोक ''अहिंसा परमो धर्म'' ने देश नपुंसक बना दिया!

सदन में जो हुआ, उसे रमेश बिधूड़ी के बिगड़े बोल तक सीमित न करें

हैप्पी अभिनंदन में महफूज अली

हैप्पी अभिनंदन में संजय भास्कर

..जब भागा दौड़ी में की शादी

कपड़ों से फर्क पड़ता है

भारत की सबसे बड़ी दुश्मन