लफ्जों की धूल-3

(1)
दिमाग बनिया, बाजार ढूँढता है
दिल आशिक, प्यार ढूँढता है

हैप्पी का पागलपन देखें
वो बंदों में परवरदिगार ढूँढता है

(2)
मैं तुम्हें प्यार करता हूँ,
कहकर बताया तो क्या बताया,
तू तू मैं मैं चलती रही,
खुद को गंवाया तो क्या गंवाया
टूटते ही कहा बेवफा
ऐसा इश्क कमाया तो क्या कमाया

(3)
जब आया था,
मैं रोया, जमाना मुस्कराया था
जब जाऊंगा, हँसता हुआ जाऊंगा
जाता हुआ खुशी के आँसू रुलाऊंगा
आभार
कुलवंत हैप्पी

टिप्पणियाँ

  1. जब आया था,
    मैं रोया, जमाना मुस्कराया था
    जब जाऊंगा, हँसता हुआ जाऊंगा
    जाता हुआ खुशी के आँसू रुलाऊंगा
    बहुत बढिया .. प्रकृति के नियम भी अजीब हैं !!

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

हार्दिक निवेदन। अगर आपको लगता है कि इस पोस्‍ट को किसी और के साथ सांझा किया जा सकता है, तो आप यह कदम अवश्‍य उठाएं। मैं आपका सदैव ऋणि रहूंगा। बहुत बहुत आभार।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

महात्मा गांधी के एक श्लोक ''अहिंसा परमो धर्म'' ने देश नपुंसक बना दिया!

सदन में जो हुआ, उसे रमेश बिधूड़ी के बिगड़े बोल तक सीमित न करें

हैप्पी अभिनंदन में महफूज अली

..जब भागा दौड़ी में की शादी

सवारी अपने सामान की खुद जिम्मेदार

भारत की सबसे बड़ी दुश्मन

हैप्पी अभिनंदन में संजय भास्कर