आओ कप्म्यूटर के नोटपैड पर लिखें अपनी भाषा

अगर मेरी आज की पोस्ट आपके काम आ सकी तो, इस को आगे भी बढ़ा देना, चाहिए अपने ही ब्लॉग पर अपने ही नाम से। मेरा तो मक्सद सबको सुविधा देना है। इसके लिए आप सब का शुक्रिया होगा।

start से चलकर setting पर पहुंचे और वहां से control panel में प्रवेश करें। इसके बाद यहां पर regional and language options पर क्लिक करें। आपके सामने तस्वीर में दिखाया हुआ एक बॉक्स खुलेगा।

अब इस बॉक्स पर लिखे languages टैब पर क्लिक करें।

यहां पर आपको supplemental language support लिखा दिखाई दे रहा होगा। इसके तले आपको टिक करने के लिए दो ऑप्शन दिखाई दे रहें होंगे। अगर मैं ठीक जा रहा हूं तो आप पहले वाले पर क्लिक करें। बॉक्स के अंत में आपको ok cancel apply तीन ऑप्शन नजर आ रहे होंगे। apply बटन को दबाने से पहले आप अपने कम्प्यूटर में xp की सीडी डालिए, क्योंकि अब आपका कम्प्यूटर एक फाइल मांगेगा। वो आपकी एक्सपी की सीडी में है।

कहीं आप बोर तो नहीं हो रहे, अगर हो रहे हैं तो मुझे माफ करें। अब आप यहां क्लिक कर हिन्दी, पंजाबी, गुजराती एवं अन्य भाषाओं की आईएमई download करें। इस क्रिया के खत्म होते ही आप उस साफ्टफेयर को अपने कम्प्पूटर पर इस्टाल करें। बस अब तो आप करीब पहुंच चुके हैं। अगर भगवान ने चाहा तो बहुत जल्द आप अपने कम्प्यूटर की नोटपेड पर अपनी भाषा में लिख सकेंगे।


अब फिर से वहीं पर लौटें, कहने का भाव है कि regional and language options के languages टैब पर, अब आपको वहां पर डिटेल लिखा नजर आ रहा होगा।

आप कहें कि ये तो पहले भी आ रहा था, इसमें नई बात कौन सी है, लेकिन मैं कहता हूं आप इस पर क्लिक करें।

आपके सामने एक नया बॉक्स खुलता है। आपको जहां पर add और remove लिखा हुआ नजर आ रहा होगा।

आपको add पर क्लिक करना है। और नीचे दिखाई दे रहे बॉक्स के अनुसार आगे की क्रिया करें। दोनों बॉक्सों को क्रमश: देखें। आपके लिए उत्तम होगा।




इस इन सब क्रियाओं के बाद ये इस तरह का आपको नोटपेड खोलते ही नजर आएगा।

और अब यूनीकोड लिखे अपने कम्प्यूटर पर।

कीबोर्ड बदलने के लिए आपको सिर्फ आलट दबाकर सिफ्ट दबाना है। कभी इंग्लिश तो कभी तुम्हारी खुद की भाषा



टिप्पणियाँ

  1. ये तो बडे काम की चीज लगे है आजमाने के बाद बतायेँगे । वर्ड पर तो असर नहीँ पडेगा ।

    जवाब देंहटाएं
  2. अगर आप सफल हुए तो..हर जगह फायदा मिलेगा। वायदा है मेरा आपसे...

    जवाब देंहटाएं
  3. कुलवन्त जी बहुत बहुत धन्यवाद ये तो काम कि चीज़ लग रही है कल हि लगाती हूँ क्या हिन्दी पंजबी और एन्ग्लिश सभी मे ही लिखा जा सकेगा कि एक ही भाशाम्मे लिखेगा? मै हिन्दी के लिये कैफे हिन्दी मे लिखती हूँ । आपका बहुत बहुत धन्यवाद इस जानकारी के लिये

    जवाब देंहटाएं
  4. हर मर्ज की दवा है, लेकिन इतनी गुजारिश है आने वालों से..अगर आप सफल हुए तो इसको फैला देना, हवा में इतर की तरह। भले ही अपने नाम से...

    जवाब देंहटाएं
  5. बहुत खुब भाई । सार्थक रचना व जानकारी से भरा। बधाई व धन्यवाद

    जवाब देंहटाएं
  6. मैने इसी तरीके से यूनिकोड अपने कम्प्यूटर पर लगाया है और यह उसीमें लिख रहा हूँ । सारे शब्द इसमे सम्भव हैं जैसे ड़ ढ़ ळ । आदि कुलवंत भाई धन्यवाद -शरद कोकास दुर्ग,छ.ग.

    जवाब देंहटाएं
  7. बहुत आभार...हम वर्ड पैड पर इसे तरीके से लिखते आये हैं आजतक.

    जवाब देंहटाएं
  8. बेनामी9/08/2009 8:00 am

    बढ़िया
    समय पर इसकी भी विस्तृत जानकारी फैलाई जाएगी

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

हार्दिक निवेदन। अगर आपको लगता है कि इस पोस्‍ट को किसी और के साथ सांझा किया जा सकता है, तो आप यह कदम अवश्‍य उठाएं। मैं आपका सदैव ऋणि रहूंगा। बहुत बहुत आभार।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

महात्मा गांधी के एक श्लोक ''अहिंसा परमो धर्म'' ने देश नपुंसक बना दिया!

सदन में जो हुआ, उसे रमेश बिधूड़ी के बिगड़े बोल तक सीमित न करें

हैप्पी अभिनंदन में महफूज अली

..जब भागा दौड़ी में की शादी

सवारी अपने सामान की खुद जिम्मेदार

भारत की सबसे बड़ी दुश्मन

हैप्पी अभिनंदन में संजय भास्कर