किस्सा 'किस' का

आजकल विशाल भारद्वाज की शाहिद कपूर प्रियंका चोपड़ा अभिनीत 'कमीने' और राकेश रोशन की रितिक रोशन बार्बरा मोरी अभिनीत फिल्म 'काइट्स' चर्चा में है, दोनों फिल्मों शायद बॉक्स ऑफिस पर आमने सामने भी हो सकती हैं। इन दोनों फिल्मों में एक और समानता भी है, वो है 'लिपलॉक'। जी हां, शाहिद कपूर और प्रियंका चोपड़ा ने कमीने के लिए एक किस सीन दिया है, जिसको सबसे पहले रिलीज किया गया है, इसके अलावा अनुराग बासु निर्देशित फिल्म 'काइट्स' में रितिक रोशन एवं बार्बरा ने किस सीन दिया है, जबकि इस फिल्म में कंगना भी है। सुनने में आया है कि इस सीन को स्पेशल राकेश रोशन के कहने पर फिल्माया गया है, शायद राकेश रोशन जानते हैं कि महंगे बजट की इस फिल्म से लागत निकालने के लिए कोई तो हथकंडा पड़ेगा, नहीं तो फिल्म अपना बजट भी पूरा नहीं कर पाएगी। किस सीन सबसे पहले हिन्दी फिल्मों में शायद हिमांशु राय और देविका ने फिल्म कर्मा (1933) में दिया था, जिसको विदेशी निर्देशक ने निर्देशित किया था। उसके बाद बॉलीवुड की दर्जनों फिल्मों में किस सीन फिल्माए गए, लेकिन कुछ विवादित रहे तो कुछ फिल्म को हिट करवाने में साबित हुए। मल्लिका शेरावत ने फिल्म 'ख्वाहिश' में हिमांशु के साथ 17 चुम्बन दृश्य दिए थे, तो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जम गई, इतना ही नहीं बॉलीवुड में मल्लिका शेरावत को एक जगह भी फिल्म गई, जिसके बाद मल्लिका ने अपनी इस इमेज को मर्डर, प्यार के साइड इफेक्ट, किस किसकी किस्मत में अजमाया। मल्लिका अगर अभिनेत्रियों में बिंदास है तो अभिनेताओं में इमरान हाश्मी का नाम आता है, जिसने स्क्रीन पर अभिनेत्रियों के साथ इतने किस किए कि दर्शकों ने उसको सीरियल किसर का नाम दे डाला। किस का किस्सा यहीं खत्म नहीं होता। याद रहे कि फिल्म 'हे राम' में कमल हसन और रानी पर किस सीन फिल्माया गया था, तो युवा फिल्म में रानी और अभिषेक बच्चन पर ऐसा ही सीन फिल्माया गया। इस किस के जाल से तो एश्वर्या राय भी नहीं बच सकी, उसको भी दो बार किस सीन देना पड़ा एक बार अपने पूर्व प्रेमी विवेक ओबराय को और दूसरा फिल्म धूम2 में रितिक को । बिपाशा बसु भी कम नहीं उसने भी किस सीन दिए, जिनमें प्रमुख हैं गोल में जोहन अब्राहिम के साथ और फिल्म धूम टू में उदय चोपड़ा के साथ। बॉलीवुड के मिस्टर प्रफेक्टनिष्ट आमिर खान भी किस सीन से अछूते नहीं है, उन्होंने फिल्म कयामत से कयामत तक में जूही के साथ किस सीन किया तो फिल्म 'राज हिन्दुस्तानी' में करिश्मा कपूर के साथ। फिल्म जगत जैसे जैसे कार्पोरेट जगत की तरफ बढ़ता जा रहा है, वैसे वैसे पैसा बटोरने के लिए वो हर हथकंडा अजमा रहा है। अनुराग बासु ने फिल्म 'देव डी' में और मधुर भंडारकर ने फिल्म 'फैशन' में कुछ ऐसे ही दृश्य डाले कि दर्शक खींचे चले आए, ऐसी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई करती है क्योंकि घर लाकर देखने की तो गुंजाइश ही नहीं फिल्म निर्माता निर्देशक छोड़ते। अब देखते हैं कि कमीने और काइटस में फिल्माए किस सीन क्या गजब ढहाते हैं ?

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

हार्दिक निवेदन। अगर आपको लगता है कि इस पोस्‍ट को किसी और के साथ सांझा किया जा सकता है, तो आप यह कदम अवश्‍य उठाएं। मैं आपका सदैव ऋणि रहूंगा। बहुत बहुत आभार।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

महात्मा गांधी के एक श्लोक ''अहिंसा परमो धर्म'' ने देश नपुंसक बना दिया!

सदन में जो हुआ, उसे रमेश बिधूड़ी के बिगड़े बोल तक सीमित न करें

हैप्पी अभिनंदन में महफूज अली

..जब भागा दौड़ी में की शादी

सवारी अपने सामान की खुद जिम्मेदार

भारत की सबसे बड़ी दुश्मन

हैप्पी अभिनंदन में संजय भास्कर