व्यंग काव्य-नैनोकली

गली गली
एक बात चली
आ गई टाटानी नैनोकली
बेटी अपने डैड से बोली
स्कूटरी छोड़ो ले दो
बस नैनो ओनली
सुनो जी,
इस बार एमएजी ना देना
पति खुश हुए
पत्नी बोली नैनो ला देना
मुश्किल नहीं संता बंता को
समझाना मुश्किल जनता को
कौन समझाए ये सब भेड़ चाल है
ट्रैफिक का तो पहले ही बुरा हाल है
5227 लेकर जब निकलता हूं
मैं ही जानु कितना धूंआं निगलता हूं.
एमएजी (marriag anversy gift)5227 (motor cycle no)

टिप्पणियाँ

  1. सड़कें चौड़ी कर दो, क्योंकि नैनो आ गई है। आम आदमी की स्वप्न कार नैनो !
    सच में नैनो व रतन टाटा को जितना सराहा जाए उतना कम है। मैं तो सोचती हूँ लोगों को बड़ी बड़ी कारों का मोह छोड़कर इस छोटी कार को खरीदना चाहिए। वैसे रूप तो बढ़िया है अब जब लोग उपयोग करेंगे तो पता चलेगा कि चाल कैसी है।
    घुघूती बासूती

    जवाब देंहटाएं
  2. गाडी नैनो खूब चली
    सडको पर जमकर मचली!

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

हार्दिक निवेदन। अगर आपको लगता है कि इस पोस्‍ट को किसी और के साथ सांझा किया जा सकता है, तो आप यह कदम अवश्‍य उठाएं। मैं आपका सदैव ऋणि रहूंगा। बहुत बहुत आभार।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

महात्मा गांधी के एक श्लोक ''अहिंसा परमो धर्म'' ने देश नपुंसक बना दिया!

सदन में जो हुआ, उसे रमेश बिधूड़ी के बिगड़े बोल तक सीमित न करें

हैप्पी अभिनंदन में महफूज अली

..जब भागा दौड़ी में की शादी

सवारी अपने सामान की खुद जिम्मेदार

भारत की सबसे बड़ी दुश्मन

हैप्पी अभिनंदन में संजय भास्कर